कोरोना आपदा के समय जिला भाजपा कार्यकर्त्ता कर रहे सराहनीय कार्य : डॉक्टर चौहान


नोएडा


 भारतीय  जनता पार्टी,नोएडा महानगर द्वारा कम्युनिटी किचन अग्रसेन भवन सेक्टर 33 नोएडा मेंं लगातार 25 वेंं दिन भी जरूरत मंद को भोजन पहुँचा रही है । आज कम्युनिटी किचन का  प्रकाश हॉस्पिटल के डॉ.वी.एस.चौहान वरिष्ठ भाजपा नेता ने निरीक्षण किया। डॉ.वी.एस चौहान ने अग्रसेन भवन मे बने कॉल सेंटर का भी निरीक्षण किया।


इस मौके पर डॉ.वी.एस.चौहान ने कहा  कि इस कोरोना आपदा के समय मेंं भाजपा के कार्यकर्त्ता जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता के नेतृत्व मे बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैंं जो लगभग सुबह ओर शाम को 45000 लोगो को भोजन पहुँचा रहे हैंं। उन्होंंने कहा कि कार्यकर्त्ता भी भोजन देते समय मास्क ओर सोशल डिस्टेन्स का जरूर ध्यान रखे और जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता जी ने पार्टी के कार्यकर्ताओ को माननीय प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी द्वारा इस कोरोना आपदा की विकट परिस्थिति में धैर्य,साहस और एकजुटता के साथ इस से लड़ने की प्रेरणा दी। सभी कार्यकर्ताओं को इस समय गरीब ओर जरूरत मंद लोगो को भोजन पहुचने को कहाँ।


आज नोएडा महानगर के सभी पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, असहाय जरूरतमंदो को खाना पहुँचा रहे हैं। सुबह एवं शाम को भोजन तैैयार करने की जिम्मेदारी जिला महामंत्री उमेश त्यागी की होती है जो लगातार उसी दिन से पूरी मेहनत से काम कर रहे हैंं। गाड़ी एवं बाईक से भोजन किस स्थान पर जाना है उसकी जिम्मेदारी महामंत्री गणेश जाटव एवं डिंपल आनंद की है। आज सभी भोजन की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर डॉ.वी एस.चौहान द्वारा दिखाकर गाड़ी, टेम्पो,एवं मोटरसाइकलों को रवाना किया।


इस मौके पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री उमेश त्यागी,गणेश जाटव,डिंपल आनंद, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मनीष शर्मा,मनोज चौहान,चमन अवाना ,प्रमोद बहल,एस पी चमोली,गिरीश कोटनाला,भव्य वैद,मंडल अध्यक्ष पंकज झा, बबलू यादव,अशोक मिश्रा,सुरजपाल राणा, कल्लू सिंह,राम मेहर कौशिक,लोकेश कश्यप,गोपाल गौड़, मुक्तानंद प्रधान, मनोज मिश्रा, शुभम आचार्य,रामनिवास यादव, जितेंद्र शर्मा, नवीन मिश्रा,अनुज शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

सुपरटेक टावर के ध्वस्त होने के बाद बढ़ेंगी स्वास्थ्य चुनौतियां, रखें ये सावधानियॉ

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद