कैट ने देश भर में दुकानों और व्यापारिक बाज़ारों की सफाई और संक्रमण मुक्त करने के लिए हरदीप पुरी और पीयूष गोयल से एक समग्र योजना बनाने का आग्रह किया

New Delhi


वर्तमान लॉक डाउन की लम्बी अवधि को देखते हुए भारत भर में दुकानों और व्यापारिक बाजारों की व्यापक सफाई और उनको किसी भी संक्रमण से मुक्त करने केलिए कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी तथा केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को भेजे एक पत्र में पुर जोर आग्रह किया है कि कोरोना वायरस या किसी अन्य वायरस या अन्य विभिन्न प्रकार के संक्रमणों की किसी भी संभावना को दूर करने के लिए पूरे देश में दुकानों और व्यापारिक बाजारों की सफाई और उनको किसी भी संक्रमण से मुक्त करने के लिए सरकार एक व्यापक योजना बनाये। कैट ने इसी आशय का पत्र केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और सभी राज्यों के मुख्य मंत्रियों को भी भेजा है !


कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष  बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री  प्रवीन खंडेलवाल ने कैट के पत्र में कहा कि भारतीय खुदरा विक्रेताओं और उपभोक्ताओं के स्वास्थ्यऔर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए देश भर में सभी दुकानों और व्यापारिक बाज़ारों को लॉक डाउन खुलने से पहले संक्रमण मुक्त करना बेहद जरूरी हैं क्योंकि इन्हींं दुकानों और बाज़ारों में बड़ी संख्यां में व्यापारी, उनके कर्मचारी और ग्राहक आएंगे और वो किसी भी संक्रमण से ग्रस्त न हो जाएँ इसलिए सभी बाज़ारों की बृहद सफाई बेहद जरूरी है ! कैट ने यह भी कहा कि  इतने लंबे समय तक दुकानों के शटर बंद रखने से बड़ी मात्रा में धूल,गन्दगी, बदबू और अन्य संक्रामक विषाणुओं की संभावना ने निश्चित रूप से दुकानों की आंतरिक स्थितियों को बिगाड़ दिया होगा और बाज़ारों में भी सफाईसम्बन्धी व्यवस्था समुचित नहीं होगी इसलिए व्यापार के सामान्य संचालन को फिर से शुरू करने से सफाई होना बेहद आवश्यकता है।


श्री भरतिया और श्री खंडेलवाल दोनों ने कहा कि दूसरी ओर कोरोनवायरस की व्यापकता के कारण भारत के व्यापारिक बाजार आने वाली भारी जनसंख्या के लिए एक बड़ा जोखिम है । इसलिए बाजारों को कोरोना वायरस और अन्य सभी प्रकार के संभावित वायरस संक्रमणों के लिए पूरी तरह से स्वच्छता और कीटाणु रहित करना होगा। लॉक डाउन  हटाए जाने से पहले यह  स्वच्छता प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए और समय-समय पर इसे पूरा करना होगा जब तक कि कोरोना वायरस पूरी तरह से भारत से बाहर नहीं हो जाता। उन्होंने व्यापारियों और  अन्य लोगों को सभी बाजारों में सुरक्षा और सफाई का पालन करने के लिए सरकार द्वारा एक  स्वास्थ्य और सुरक्षा दिशा निर्देश तैयार करने की भी जरूररत पर बल दिया !


दोनों व्यापारी नेताओं ने कहा कि इस स्वच्छता योजना के लिए सरकार द्वारा स्थानीय प्रशासन , राज्य प्रशासन, केंद्रसरकार और व्यापारिक संगठनों की भूमिका और जिम्मेदारी को परिभाषित करने वाला एक बृहद योजना पत्र शीघ्र तैयार किया जाए !


श्री भरतिया और श्रीखंडेलवाल दोनों ने आश्वासन दिया कि देश भर के व्यापारी इस योजना में सरकार के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं क्योंकि यह व्यापारियों की भी समान जिम्मेदारी है कि वे अपने  लिए, अपने कर्मचारियों के साथ-साथ ग्राहकों के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करें। 


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि