*अगले 21 दिनों के लिए प्रधानमंत्री द्वारा घोषित राष्ट्रीय लॉक डाउन को कैट ने दिया व्यापारियों का समर्थन*

नोएडा


प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा आज देश भर में आगामी 21 दिनों के लिए राष्ट्रीय लॉक डाउन करने की घोषणा का  कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स( कैट)  ने खुला समर्थन देते हुए कहा की देश के 7 करोड़ व्यापारी और उनके 40 करोड़ कर्मचारियों पूर्ण रूप से प्रधानमंत्री श्री मोदी, केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा कोरोना के खिलाफ छेड़े गए संघर्ष में पूर्ण रूप से साथ हैं और राष्ट्रीय लॉक डाउन का पूर्ण रूप से पालन करेंगे ।


कैट के दिल्ली एन सी आर के संयोजक सुशील कुमार जैन  ने राष्ट्रीय लॉकडाउन को समय की जरूरत करार दिया और कहा की 
हमने प्रधान मंत्री को प्रत्येक देशवासियों के लिए बहुत ही भावनात्मक रूप से देश को  अपील करते हुए देखा है, जिसने भारत के प्रत्येक लोगों के दिल को छू लिया है और इस तरह, इस गंभीर संकट के समय में सभी देशवासी  सहयोग करने से पीछे नहीं हटेंगे।  श्री सुशील कुमार जैन ने कहा कि प्रधान मंत्री की अपील की भावना  को अमली जामा पहनाने के लिए कैट  कल से लोगों को जागरूक करने और ईमानदारी से लॉक डाउन का  पालन करने के लिए सभी प्रकार के सोशल मीडिया पर एक अभियान "स्टे होम-स्टे सेफ"  शुरू करेगा हुए  प्रधान मंत्री को निराशा  का कोई अवसर नहीं देगा ।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन