'आरोग्यम' स्वास्थ्य शिविर में तीन सौ लोगों ने लाभ उठाया

 


नोएडा।
नोएडा लोक मंच के 'आरोग्यम' द्वारा संस्कार केंद्र स्कूल होशियारपुर सेक्टर 51 नोएडा में आज लगाए गए निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण शिविर में तीन सौ से अधिक स्त्री-पुरुषों व बच्चों ने एलोपैथी, आयुर्वेद, स्त्री रोग, होम्योपैथी व एक्यूप्रेशर के योग्य चिकित्सकों से स्वास्थ्य जांच व दवा लेकर लाभ उठाया।


शिविर की मुख्य अतिथि व कैलाश अस्पताल एवं न्यूरो संस्थान सेक्टर 71 की डॉ पल्लवी शर्मा ने इस अवसर पर माता पिता से बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए बच्चों को ज्यादा से ज्यादा समय देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एकल परिवारों में बच्चों को दादा-दादी, चाचा-चाची आदि परिजनों की निकटता तो मिल ही नहीं पा रही है, माता-पिता से भी मोबाइल फोन पर व्यस्त रहने के कारण दूरी बढ़ती जा रही है। इस कारण बच्चों में व्यवहारिक परिवर्तन तथा शारीरिक विकास में कमी आ रही है। शिविर में कैलाश अस्पताल से डॉ नीलम बेनारा, डॉ राजरानी कंसल,डायटीशियन डॉ वाणी,दंत चिकित्सक डॉ अंजलि सिंह, डॉ एस एस राठौर, अश्विनी,श्रुति, नितिन लोहचाब, सुमित्रा हॉस्पिटल से बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अफजाल अहमद, तिरुपति आई सेंटर सेक्टर 33 नोएडा से डॉ देवजी, अन्वी व अर्चना, होम्योपैथ डॉ ममता पटेल, पूर्व चिकित्सा निदेशक डॉ एच एल बंसल,चीफ फार्मेसिस्ट मौ जमा खान, एक्यूप्रेशर उपचारक नरेंद्र व राजेश शुक्ला, आयुर्वेद कंपाउंडर लल्लन प्रसाद गुप्ता व आयुर्वेद चिकित्सक के एल वैद्य ने चिकित्सा व परामर्श दिया। इस अवसर पर महासचिव महेश सक्सेना, कैलाश अस्पताल के ग्रुप सीईओ डॉ परमहंस मिश्र, जीएम एस के दत्ता,आर एन श्रीवास्तव,विभा बंसल, डॉ कुलश्रेष्ठ, राजेश बैरागी, मुकुल वाजपेई, लक्ष्मी नेगी, मीना शर्मा, अनीता सक्सेना आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल