प्रमोशन में रिजर्वेशन दिए जाने के लिए मांग पूरी किये जाने  के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए:आठवले


नई दिल्ली । रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्यमंत्री मा. रामदास आठवले ने कहा कि प्रमोशन में रिजर्वेशन दिए जाने के लिए मांग पूरी किये जाने  के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए ।श्री आठवाले ने यह भी कहा कि पिछले लंबे समय से महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का बिल पेंडिंग है यदि फिलहाल 20 प्रतिशत  भी आरक्षण दे दिया जाए तो महिलाओं के  सम्मान को और बढ़ाने वाला निर्णय होगा ।
 संसद भवन  परिसर में प्रधानमंत्री मा.नरेंद्र मोदी जी की मौजूदगी में   सर्वदलीय बैठक को संबोधित करते हुए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले )के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.रामदास आठवले ने कहा कि पिछले काफी समय से प्रमोशन में रिजर्वेशन को लेकर दलित ,आदिवासी और पिछड़े समाज की मांग चल रही है और यदि ऐसा हो जाता समाज के लोगो के लिए कल्याणकारी निर्णय साबित होगा । श्री 
आठवले  ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मांग किया कि एससी ,एसटी एवं ओबीसी वर्ग के छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति की धनराशि कम है इसलिए इसको बढ़ाकर अलग-अलग स्लैब पर 1000 से लेकर 5000 तक किया जाए जिससे छात्रों को पढ़ाई में भरपूर मदद मिल जायेगी ।उन्होंने उन्होंने यह भी मांग किया कि एस सी , ओबीसी आयोग की तर्ज पर सफाई मजदूर आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान किए जाने के लिए भी बिल लाना चाहिए ।श्री आठवले  ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति कर रहा है और मेरी इन मांगों के पूरी हो जाने से समाज में आपसी भाईचारा बढ़ने के साथ-साथ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को लाभ भी मिलेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि सी.ए. ए. और एनआरसी को लेकर विपक्षी दलों द्वारा गलतफहमी बढ़ाने का काम किया जा रहा है जबकि इस बिल से देश के किसी भी नागरिक को कोई नुकसान नही है ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल