नोएडा : आज मुलायम सिंह युथ ब्रिगेड नोएडा महानगर टीम ने डॉ आश्रय गुप्ता के नेतृत्व मैं बढ़ती महँगाई का शांतिपूर्वक विरोध करते हुए, राज्य और केंद्रीय सरकार को एक संदेश देने के लिए 120 रूपए किलो बिकने वाली प्याज 30 रुपए किलो बाटी।डॉ आश्रय गुप्ता ने बताया कि भाजपा सरकार मैं महँगाई चरम पर है और सरकार के करता धर्ता उल्टे सीधे बयान दे रहे है।देश की वित्त मंत्री बोल रही है कि वो प्याज़ नही खाती इसलिए उन्हें मतलब नही है प्याज के दामों से।ये समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा 150किलो प्याज वितरण इसलिए किया गया है ताकि सरकार को जगा सके।

पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी हमेशा गरीबो और जनता के लिए महेनत करते रहे लेकिन भाजपा सरकार झूठ बोलके जनता को गुमराह करती रही और सरकार मैं आगई।अब वो सारे वादे जो भाजपा ने किए थे सब खोखले निकले।समाजवादी कार्यकर्ता ऐसे ही जनता के लिए काम करते रहेंगे और वर्तमान सरकारों को जगाने का काम करेंगे।आगे अगर महँगाई कम नही हुई तो इसी तरह का विरोध प्रदर्शन जिले के हर कोने मैं होगा ताकि सरकार की प्रणाली को शर्म आए और वो जनता के लिए महँगाई कम करे।इस अवसर पर चौधरी जयकरन,मोनू खारी, बिलाल बरनी,अनिल पंडित,सचिन यादव,दुष्यंत शर्मा,नीरज शर्मा,तुषार पंडित,संजय यादव,अनुराग यादव,अजित विश्वास,इस्तेखार,हर्ष चौहान,लोकेश शर्मा,सुभाष यादव,अजब सिंह,पंकज अवाना आदि सेकड़ो कार्यकर्ता थे।