नोएडा : आज मुलायम सिंह युथ ब्रिगेड नोएडा महानगर टीम ने डॉ आश्रय गुप्ता के नेतृत्व मैं बढ़ती महँगाई का शांतिपूर्वक विरोध करते हुए, राज्य और केंद्रीय सरकार को एक संदेश देने के लिए 120 रूपए किलो बिकने वाली प्याज 30 रुपए किलो बाटी।डॉ आश्रय गुप्ता ने बताया कि भाजपा सरकार मैं महँगाई चरम पर है और सरकार के करता धर्ता उल्टे सीधे बयान दे रहे है।देश की वित्त मंत्री बोल रही है कि वो प्याज़ नही खाती इसलिए उन्हें मतलब नही है प्याज के दामों से।ये समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा 150किलो प्याज वितरण इसलिए किया गया है ताकि सरकार को जगा सके।
सपा युथ ब्रिगेड ने महँगाई का विरोध कर 30रुपए किलो बाटी प्याज