परिनिर्वाण दिवस पर अपना दल (एस) परिवार ने बाबा साहब को याद किया

अनुप्रिया पटेल ने कहा, “केवल बहुसंख्यक ही नहीं, बल्कि महिलाओं के उत्थान में भी बाबा साहब का विशेष योगदान रहा ”


लखनऊ,


संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीम राव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर अपना दल (एस) ने बाबा साहब को याद किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने बाबा साहब को याद करते हुए कहा कि भारत की न केवल बहुसंख्यक आबादी बाबा साहब की ऋृणि है, बल्कि भारत की महिलाओं को मुख्यधारा में लाने में भी बाबा साहब का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर उत्तर प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री श्री जयकुमार सिंह जैकी, पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री ओपी कटियार और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजेश पटेल ने राजधानी के 1ए, मॉल एवेन्यू स्थित कैम्प कार्यालय में बाबा साहब की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और समाज को वंचितों, आदिवासियों, पिछड़ों, महिलाओं के उत्थान के लिए बाबा साहब के योगदान की चर्चा की गई।


कारागार राज्यमंत्री श्री जयकुमार सिंह जैकी ने कहा कि बाबा साहब ने पिछड़ों, आदिवासियों एवं दलितों के अधिकारों के लिए बाबा साहब ने संविधान में विशेष प्रावधान किया।  उन्होंने कहा कि आज हम जहां खड़े हैं, वह बाबा साहब की ही देन है। यदि बाबा साहब न होते तो आज हम प्रदेश का कारागार राज्य मंत्री न होते।


इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता अवध नरेश वर्मा, प्रतिवेंद्र पटेल, अतुल पटेल, विजय पटेल सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकत्र्ता उपस्थित रहें।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा