दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहेब में गरीब मरीज़ों के लिए मुफ्त सुविधा

 


अगर आपको MRI या CT स्कैन करवाना है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। ONLY MY HELTH वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही ये दोनों सुविधाए नई दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहिब में मिलेंगी। सबसे खास बात है कि यहां आपको 5 से 10 हजार रुपए नहीं देने होंगे। आप मात्र 20 से 50 रुपए की पर्ची कटवाकर इन दोनों जांचों को करवा सकेंगे।


गुरुद्वारों में इस सुविधा के शुरू होने के बाद लोगों को सरकारी अस्पताल की भीड़ भाड़ से मिल जाएगी। गुरुद्वारे में सेवा भाव से लोगों को ये दोनों सुविधाएं दी जाएंगी। गुरुद्वारा बंगला साहिब के पास गंगाराम, LNJP और पंत जैसे कई बड़े अस्पताल हैं। इन अस्पतालों में पूरे देश से हजारों मरीज अपना इलाज करवाने आते हैं। सरकारी अस्पताल होने की वजह से मरीजों को कई कई दिनों तक इन अस्पतालों में इलाज करवाने के लिए इंतजार करवाना पड़ता है।


गुरुद्वारा बंगला साहिब में मात्र 20-50 रुपए में ये सुविधाएं मिलने पर लोगों को इस भी'ड़ से राहत मिलेगी। गुरुद्वारा बंगला साहिब में मरीज के साथ आने वाले लोगों के लिए गुरुद्वारे में ठहरने के लिए भी सराय में जगह दी जाएगी। ऐसे में उन्हें यहां रहने की भी परेशानी नहीं उठानी होगी। इसके अलावा गुरुद्वारा में दोपहर और शाम को लंगर भी चलता है, जिससे मरीजों को खाने-ठहरने की समस्या हल हो जाएगी।


गुरुद्वारा परिसर में एमआरआई और सीटी स्कैन मशीनें लगाने का प्रस्ताव पिछले 2 सालों से दिया गया है। मगर कमेटी के अनुसार इसी साल नवंबर तक सभी तैयारियां पूरी हो जाएंगी और मरीजों को ये सुविधाएं यहां मिलने लगेंगी। बंगला साहिब परिसर अभी एक पॉलीक्लीनिक है, जहां दांतों और आंखों के इलाज के साथ-साथ ईसीजी आदि की भी सुविधा है। यहां दिन में 2 बार स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम आती है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा