मायावती हरियाणा में दो चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करंेगी


नई दिल्ली, : बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश व पूर्व सांसद सुश्री मायावती जी हरियाणा राज्य में विधानसभा के लिए हो रहे आमचुनाव हेतु कल दिनाँक 16 अक्टूबर 2019, दिन बुधवार को दो चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगी।
हरियाणा प्रदेश में होने वाली पहली जनसभा यमुना नगर जिले में रादौर स्थित जे.एम.आई.टी. कालेज के सामने, खाली मैदान में तथा दूसरी जनसभा पानीपत जिले के सेक्टर 13-17 एच.एस.वी.पी. मैदान पानीपत में आयोजित की गई है।
उल्लेखनीय है कि बी.एस.पी. हरियाणा राज्य में विधानसभा के आमचुनाव में अकेले अपने बूते पर चुनाव लड़ रही है।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि

*विद्याधारा* स्कूल के आर्थिक रूप से कमजोर एवं वंचित बच्चों को *120 यूनिफार्म गर्म स्वेटर्स* का वितरण