दिल्ली के  सिख दंगा पीड़ितों के लिए न्याय दिलाने की मैं पूरी कोशिश करूँगा : आठवले

नई दिल्ली।   रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री मा.रामदास आठवले ने कहा कि दिल्ली के  सिख दंगा पीड़ितों के लिए न्याय दिलाने की मैं पूरी कोशिश करूँगा । श्री आठवले ने दावा किया कि दिल्ली के आने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को सत्ता से बाहर होना पड़ेगा । इस मौके पर विभिन्न दलों के नेताओं ने आरपीआई की सदस्यता भी ग्रहण की ।
 पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर स्थित चौराहे में आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.रामदास आठवले ने पार्टी के कार्यालय का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। इसके बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मा. रामदास आठवले ने कहा कि निर्दोष सिख समाज के पीड़ित परिवारों के साथ में हमेशा खड़ा हूं और उनके साथकांग्रेस की सरकारों के दौरान  बहुत बड़ा अन्याय हुआ था । श्री अठावले ने कहा कि जिनका कोई दोष नहीं था उनके भी घर मकान तोड़े गए और उनके साथ दुर्व्यवहार करने के साथ-साथ ही बहुत से निर्दोष लोगों की जान चली गयी । श्री अठावले ने कहा कि इस संबंध में मैं शीघ्र ही सीख पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए जिस हर स्तर पर जहाँ से भी  मदद संभव होगी मैं पूरा प्रयास करूंगा।
उन्होंने कहा कि  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 5 साल केवल जनता को सपने दिखाए हैं इसलिए आने वाले विधानसभा के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए की सहयोगी पार्टी होने के नाते रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया श्री अरविंद केजरीवाल को सत्ता से बाहर किए जाने का पूरा प्रयास करेगी ।उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा .नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार समाज के सभी वर्गों के भलाई के लिए तत्पर है । इस मौके पर श्री सुरजीत सिंह के नेतृत्व में कांग्रेश बसपा सहित कई दलों के दर्जनों नेताओं ने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की सदस्यता ग्रहण की । इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद शकील सैफी, नार्थ इंडिया की अध्यक्ष  मंजू छिब्बर , दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष मिर्जा मेहताब बेग , आरपीआई नेता राजकुमार ,विशन, विनोद तावडे सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल