योगदा आश्रम में मनाया गया गुरु पूर्णिमा

नारायण सेवा में गरीबों ने भाग लिया


नोएडा। सेक्टर 62 स्थित योगदा आश्रम में गुरु पूर्णिमा श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।प्रातः छह बजे प्रभात फेरी निकाली गयी,जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। दोपहर में नारायण सेवा आयोजित की गयी । शाम को भजन कीर्तन,ध्यान,प्रवचन और आरती तथा पुष्पांजलि की गयी।
ज्ञात हो नोएडा के सेक्टर 62 परमहंस योगानंद मार्ग पर बहुत ही सुंदर व रमणीय योगदा आश्रम है। यहां पूरे साल ध्यान और अन्य कार्यक्रम आयोजित होता रहता है। यह आश्रम प्रेमावतार परमहंस योगानंद के साधकों के लिए एक मंदिर के समान है।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर  सुबह 6 बजे प्रभात फेरी निकाली गयाी जिसमें सैंकड़ों पुरुष व महिला साधकों ने भाग लिया। आश्रम के स्वामी वासुदेवानंद,स्वामी हितेषानंद,ब्रह्मचारी शीलानंद व आलोकानंद भी वहां उपस्थित थे। ब्रहमचारी शीलानंद ने शंख बजा कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।उसके उपरान्त एक घंटे का ध्यान किया गया। दोपहर में नारायण सेवा में सैंकड़ों गरीब लोग भोजन करने आए और स्वादिष्ट प्रसाद का आनंद उठाया।
शाम को विशाल पंडाल में भजन कीर्तन,ध्यान व स्वामी वासुदेवानंद का प्रवचन भी हुआ। अंत में आरती व पुष्पाजंलि की गयी जिसमें सभी साधकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में गुरु भंडारा का हजारों साधकों ने आनंद उठाया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि