कलराज मिश्रा के हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल बनने पर अनुप्रिया पटेल ने दी बधाई

लखनऊ


अपना दल (एस) की संसदीय दल की नेता एवं मिर्जापुर की लोकप्रिय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने हिमाचल प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल आदरणीय कलराज मिश्रा को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी है। श्रीमती पटेल ने कहा है कि आदरणीय कलराज मिश्रा जी जमीन से जुड़े एक जननेता हैं। आप एक मृदुल स्वभाव एवं कर्मयोगी हैं। आपके नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर होगा।


अपना दल (एस) के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य श्री आशीष पटेल ने कहा है कि आदरणीय कलराज मिश्रा जी राजनीति में प्रवेश करने वाले युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्रा को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई संदेश दिया है।


बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्रा पिछली एनडीए सरकार में केंद्रीय मंत्री के तौर पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा चुके हैं। इसके अलावा आप उत्तर प्रदेश सरकार में भी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुके हैं।


 


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

सुपरटेक टावर के ध्वस्त होने के बाद बढ़ेंगी स्वास्थ्य चुनौतियां, रखें ये सावधानियॉ

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद