सट्टा बाजार ने राज्य में कांग्रेस की स्थिति में लगातार सुधार बताया

 


जयपुर  (लोकवार्ता): राज्य का सट्टा बाजार कांग्रे स  को पिछले तीन माह स लोकसभा की 5 से 6 सीटें दे रहा था जबकि ना  तो चुनाव की घोषणा हुई थी ना प्रत्याशियों का खुलासा हो पाया था लेकिन कांग्रेस द्वारा 25 में से 19 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के बाद सट्टा बाजार ने भी स्थिति में परिवर्तन कर लिया है 5 से 6 सीट बताने वाला सट्टा बाजार कांग्रेश की 14 सीटर बताने लग गया है जबकि कांग्रेस की छह प्रत्याशी अभी आना बाकी है माना जा रहा है कि कांग्रेस का आंकड़ा इसके बाद 17 से 20 तक पहुंच जाएगा।


प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने अब तक 19 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं उनमें कोटा ,सवाई माधोपुर_ टोंक दोसा ,धौलपुर _करौली ,भरतपुर, बीकानेर, अलवर ,चूरू ,झुंझुनू ,सीकर, जयपुर नागौर ,पाली ,जोधपुर ,जालौर बाड़मेर,उदयपुर ,बांसवाड़ा ,चित्तौड़गढ़, शामिल है अब कांग्रेस को जयपुर ग्रामीण अजमेर भीलवाड़ा झालावाड़ गंगानगर तथा राजसमंद से प्रत्याशी घोषित करने हैं।


राजस्थान के फलोदी और सीकर का सट्टा देशभर में मान्यता प्राप्त माना जाता है इन दोनों जगह की सट्टे में कांग्रेस की पूर्व से छह से सात सीटें मानी जा रही थी लेकिन प्रत्याशी घोषणा के बाद से इस संख्या में इजाफा माना जा रहा है सट्टा बाजार अब कांग्रेस को भाजपा के बराबर मानते हुए 13 से 14 सीटें देने लग गया है।


जानकारों का कहना है कि कांग्रेस की स्थिति में लगातार इजाफा होगा सट्टा बाजार ने भी यह महसूस कर लिया है तथा वह ज्यादा जोखिम नहीं उठाना चाह रहा है कांग्रेस की सभी सीटें घोषित होने के बाद सीटों का आंकड़ा 16 से 17 तक छू जाएगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल