*नोएडा,यमुना पर भारी पड़ी ग्रेटर नोएडा की दरियादिली*
************
_-राजेश बैरागी-_
यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने अंततः अपने 700 सफाईकर्मियों को ग्रेटर नोएडा और नोएडा प्राधिकरण की तर्ज पर दीपावली बोनस के तौर पर ₹14500/- देने की बात मान ली है। इसके साथ ही पिछले लगभग 10 दिनों से यमुना प्राधिकरण और उसके सफाईकर्मियों के बीच चला आ रहा गतिरोध टूट गया।कल से सभी सफाईकर्मी वापस काम पर लौट जाएंगे।
यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सैकड़ों सफाईकर्मी आज बुधवार को सुबह से ही प्राधिकरण मुख्यालय पर जमा होकर धरना प्रदर्शन करने लगे थे। उनके नेता संजय ढकोलिया ने बताया कि नोएडा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणों ने अपने सफाईकर्मियों को ₹14500/- का दीपावली बोनस दिया है। परंतु यमुना प्राधिकरण ने अभी तक बोनस देना स्वीकार नहीं किया है। दोपहर बाद प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सफाईकर्मियों के साथ वार्ता की और एक सप्ताह में नोएडा ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर बोनस देने के मुद्दे पर निर्णय लेने का आश्वासन दिया। इसके बाद सफाईकर्मियों ने आंदोलन वापस लेने और कल से काम पर वापस लौटने की घोषणा की।
उल्लेखनीय है कि सर्वप्रथम ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अपने 1800 सफाईकर्मियों को दीपावली पर ₹14500/- बोनस दिया। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एनजी मानते हैं कि शहर की सफाई व्यवस्था में लगे लोगों को भी उचित वेतन और बोनस जैसी सुविधाएं मिलनी चाहिएं। उन्होंने पिछले दिनों सफाईकर्मियों के वेतन में भी अभूतपूर्व वृद्धि कर सबको चौंका दिया था।तब भी उनकी समाज का सबसे निचला तबका माने जाने वाले सफाईकर्मियों के प्रति दरियादिली की खूब वाहवाही हुई थी। अब एक बार फिर दीपावली बोनस देने से उन्हें तो वाहवाही मिली परंतु नोएडा और यमुना प्राधिकरणों के लिए यह मुसीबत बन गई। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से इस मामले में नाराजगी जताई गई। परंतु कोई रास्ता न सूझने पर नोएडा प्राधिकरण ने भी अपने लगभग साढ़े चार हजार सफाईकर्मियों को इतना ही दीपावली बोनस दे दिया। नोएडा प्राधिकरण ने इसके लिए इस वर्ष स्वच्छता अभियान में नोएडा को राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कार से नवाजे जाने को आधार बनाया गया। दीपावली बोनस की यह चिंगारी शीघ्र ही यमुना प्राधिकरण भी पहुंच गयी। वहां के 700 सफाईकर्मियों ने भी इतना ही बोनस पाने के लिए काम बंद कर धरना प्रदर्शन की राह चुनी। दो दिन पहले प्रदर्शन करने ये लोग जिला मुख्यालय (कलेक्ट्रेट) पहुंच गए थे।तब यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने इस प्रकार बोनस देने से इंकार करते हुए ग्रेटर नोएडा और नोएडा प्राधिकरणों द्वारा दिए गए बोनस पर सवाल खड़े किए थे। परंतु सफाईकर्मियों के हठ के आगे आज यमुना प्राधिकरण ने भी घुटने टेक दिए।(नेक दृष्टि)(ऐसे ही अन्य समाचारों आलेख के लिए हमारी वेबसाइट www.nekdristi.com देखें)
