सेक्टर 122 में दिवाली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया
दीपों की रौशनी में बसा एक रंगारंग उत्सव!
नोएडा: सेक्टर 122 में आयोजित दो दिवसीय दिवाली महोत्सव 11-12 अक्टूबर अत्यंत हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। मेले की शुरुआत *दीप प्रज्वलन* के साथ हुई, जिसमें माननीय न्यायमूर्ति श्री एस. आर. सिंह, श्री के के जैन महासचिव फोनरवा, श्री भूषण शर्मा सह कोषाध्यक्ष फोनरवा, आरडब्लूए सलाहकार समिति के सदस्य श्री आर. के. अग्रवाल, श्री रतन नागर प्रधानजी, श्री अशोक बंसल, श्री बी. एम. शर्मा, श्री आर. के. यादव एवं आरडब्लूए की पूरी टीम ने सहभागिता की। यह जानकारी आवासीय कल्याण संगठन के अध्यक्ष डॉ उमेश शर्मा ने दी।
डॉ शर्मा ने बताया कि दीप प्रज्वलन के पश्चात *सुश्री अपर्णा अग्रवाल एवं सुश्री अनीता चौहान* द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की आध्यात्मिक शुरुआत हुई। इसके बाद *बाल गायिका हीरत शिशोदिया* की मधुर आवाज़ ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
उन्होंने बताया कि महोत्सव में कुल 36 सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें क्षेत्रीय बच्चों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। करीब 2000 दर्शकों की उपस्थिति में कार्यक्रम इतना आकर्षक और मनोरंजक रहा कि दर्शक अपनी जगह से हिलने तक को तैयार नहीं थे।
उन्होंने बताया कि*खास आकर्षण रहा* – मेले में लगे विभिन्न राज्यों के पारंपरिक व्यंजनों के स्टॉल्स, जहाँ लोगों ने हर प्रदेश के स्वादिष्ट जायकों का भरपूर आनंद उठाया। उत्तर भारत के चाट-पकोड़ी से लेकर दक्षिण भारत के डोसा-इडली, बंगाल की मिठाइयाँ, महाराष्ट्र की वड़ा-पाव, पंजाब की लस्सी, और राजस्थान के दाल-बाटी-चूरमा तक – हर स्वाद ने मेले की रंगत को और भी खास बना दिया
डॉ शर्मा ने बताया कि
दिवाली का यह उत्सव न केवल रौशनी और रंगों का संगम था, बल्कि सामाजिक एकता, सांस्कृतिक समृद्धि और सामुदायिक सहभागिता का एक प्रेरणादायक उदाहरण भी बना।“कल के सांस्कृतिक संध्या में एक विशेष आकर्षण रही —
कत्थक की मोहक प्रस्तुति, जिसे प्रस्तुत किया पेहर और मोक्षिता चौधरी-उनकी ताल, लय, भाव और मुद्राओं की समरसता ने मंच पर ऐसा जादू बिखेरा कि दर्शक मंत्रमुग्ध रह गए। शास्त्रीय नृत्य की गरिमा और सौंदर्य का अद्भुत संगम देखने को मिला।




