चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स फाइनैंशियल अखंडता के निर्माता, : हरदीप सिंह पुरी

 



    • आईसीएआई ने भारत मंडपम में मनाया 77वां स्थापना दिवस
    • नेक्स्ट जनरेशन, एआई-पावर्ड डिजिटल वर्कस्पेस ‘आईसीएआई एआई एजेंट’ का किया लॉन्च
 नई दिल्ली :
दुनिया की सबसे बड़ी अकाउन्टिंग संस्था इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने 1 जुलाई को 77वें चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स दिवस का जश्न मनाया। इस अवसर पर नई दिल्ली के भारत मंडपम में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री  हरदीप सिंह पुरी ने किया, जो इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे। साथ ही आईसीएआई के प्रेज़ीडेन्ट सीए चरणजोत सिंह नंदा; आईसीएआई के वाईस प्रेज़ीडेन्ट सीए प्रसन्ना कुमार डी तथा आईसीएआई के सेंट्रल एवं रीजनल काउन्सिल के सदस्य; आईसीएआई के सचिव सीए (डॉ) जय कुमार बत्रा तथा पूर्व अध्यक्ष भी मौजूद रहे।
सभा को सम्बोधित करते हुए  पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री  हरदीप सिंह पुरी ने कहा, ‘‘आज हम न सिर्फ एक संस्थान की विरासत, आपकी 77वीं सालगिरह का जश्न मना रहे हैं, बल्कि हम अखंडता, ईमानदारी, परिश्रम एवं राष्ट्र निर्माण की भावना का भी जश्न मना रहे हैं, जो इस महान पेशे को परिभाषित करती है। चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स फाइनैंशियल अखंडता के निर्माता, पारदर्शिता के संरक्षक एवं राष्ट्रीय प्रशासन में भरोसेमंद साझेदार हैं। उनकी विशेषज्ञता ऑडिट एवं टैक्सेशन के दायरे से बढ़कर कॉर्पोरेट स्ट्रैटेजी, सस्टेनेबिलिटी को आकार देती है, देश-विदेश के निवेशकों का भरोसा अर्जित करने में मदद करती है। इस पेशे की अखंडता एवं विश्वस्तरीय मानकों ने भारत को ग्लोबल इकोनोमिक पावरहाउस के रूप में सशक्त बनाने में मुख्य भूमिका निभाई है। देश 2047 तक विकसित भारत बनने के मार्ग पर अग्रसर है, ऐसे में मुझे विश्वास है कि आईसीएआई और सीए समुदाय इस विकास को गति प्रदान करते हुए हर सेक्टर में भरोसे और स्थायित्व को सुनिश्चित करते रहेंगे तथा भारत के विकास की कहानी का अगला अध्याय लिखने में योगदान देंगे। मैं इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर आईसीएआई और इसके सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई देना चाहूंगा।’’
आईसीएआई के प्रेज़ीडेन्ट सीए चरणजोत सिंह नंदा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा, ‘‘पिछले 77 वर्षों में 1700 सदस्यों से शुरूआत करने के बाद 47 देशों में 5 लाख सदस्यों तक पहुंचने की इस यात्रा में आईसीएआई ने एक लम्बी दूरी तय की है। राष्ट्र निर्माण में भरोसेमंद साझेदार के रूप में आईसीएआई हमेशा से विकसित भारत की यात्रा में योगदान देता रहा है। हमारा पेशा तेज़ी से विकसित हुआ है, एआई, ब्लॉकचेन और बिग डेटा जैसे टूल्स बड़ा बदलाव ला सकते हैं लेकिन हमारे मूल्य स्थिर बने हुए हैं।’’
धन्यवाद ज्ञापन देते हुए आईसीएआई के वाईस प्रेज़ीडेन्ट सीए प्रसन्ना कुमार ने कहा, ‘‘चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स भारतीय अर्थव्यवस्था के मजबूत स्तंभ हैं और 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के लिए राष्ट्र निर्माण में भागीदार की भूमिका निभाते रहेंगे।’’
कार्यक्रम के दौरान कैपिटल मार्केट पर एक टेकनिकल सैशन भी आयोजित हुआ। ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडीटर श्री अनिल अग्रवाल एवं कैपिटल मार्केट एक्सपर्ट श्री विजय केडिया ने इस सत्र को सम्बोधित किया।
सीए दिवस के मौके पर आईसीएआई ने नेक्स्ट जनरेशन, एआई-पावर्ड डिजिटल वर्कस्पेस ‘आईसीएआई एआई एजेंट’ का लॉन्च भी किया है। कर्मचारियों के लिए डिज़ाइन किए गए इस वर्कस्पेस का उद्देश्य सदस्यों अगले चरण में सदस्यों एवं छात्रों के साथ जुड़ना है। यह उपलब्धि स्मार्ट एवं एआई-इनेबल्ड प्रोफेशनल सिस्टम के निर्माण के लिए आईसीएआई की यात्रा में बड़ा कदम है।
इसके अलावा आईसीएआई ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास के लिए समर्पित एक समूह का गठन भी किया है। यह समूह लोगों पर ध्यान केंद्रित करते हुए कृषि उद्यमिता, स्थायी विकास लक्ष्यों को बढ़ावा देता है तथा बुनियादी स्तर पर सरकारी योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करता है। 
आईसीएआई के 77वें स्थापना दिवस के अवसर पर ‘विश्वसनीय’ थीम पर एक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति भी दी गई, जहां भारत के पारम्परिक एवं लोक नृत्यों के माध्यम से आईसीएआई की यात्रा को दर्शाया गया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन