*महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को प्रोत्साहित करने की अनूठी पहल।*


 *बीकानेर हाउस में राजसखी बायर-सेलर मीट


*

नई दिल्ली ।

राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद्, राजस्थान सरकार, द्वारा नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में ग्रामीण स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक सफल राजसखी बायर-सेलर मीट आयोजित की गयी। इस आयोजन ने प्रमुख खरीदारों और उद्योग के प्रमुख हितधारकों को एक मंच पर लाकर, राजसखी ब्रांड के अंतर्गत उत्पादों की विविधता का अन्वेषण और ग्रामीण कारीगरों के साथ सहयोग को बढ़ावा दिया।  

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खरीदारों को ग्रामीण एसएचजी महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की गुणवत्ता और उनकी संभावनाओं के प्रति जागरूक करना था। प्रदर्शित उत्पादों में डेयरी, खाद्य, वस्त्र आदि कई श्रेणियां शामिल थीं। इसके अतिरिक्त, "मिशन पंच रतन " पहल, जो ग्रामीण महिलाओं को कौशल विकास और आजीविका सुदृढ़ीकरण के माध्यम से सशक्त बनाती है, का परिचय डॉ. रमनिका कौर (राजीविका, राज्य परियोजना प्रबंधक, ईपी) द्वारा दिया गया।  

कार्यक्रम में कुल 35 प्रमुख कंपनियों ने भाग लिया। इनमें एससीएमएमएफ (अमूल), लिशियस, एफडीआरवीसी, बीएफआईएल, देहात, हल्दीराम, डोरसल एक्सपो वेंचर, लाडली फूड्स प्रा. लि., उत्तराखंड एसआरएलएम की नॉन-फार्म टीम, ज़ेप्टो, दमन चोली, सोनम बेकर्स, टीजीओसी, लीड्स कनेक्ट सर्विसेस प्रा. लि., गणपत इंटीरियर्स, कृष्णा इंटीरियर्स, नैचुराइज कंज्यूमर्स, सरस गैलरी और बैक टू बेसिक्स नेचुरली एलएलबी शामिल हैं। 

कार्यक्रम की शुरुआत ग्रामीण एसएचजी महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की विस्तृत जानकारी से हुई।10 कारीगरों ने अपने हस्तनिर्मित उत्पाद प्रदर्शित किए| स्वागत भाषण के बाद, डॉ रमनिका कौर ने उजाला मिल्क प्रोड्यूसर कोऑपरेशन लिमिटेड और हाड़ौती महिला किसान प्रोड्यूसर कोऑपरेशन की जानकारी साझा की। एक ओपन फोरम में खरीदारों ने उत्पाद की गुणवत्ता, मानकीकरण, आपूर्ति श्रृंखला और अंतरराष्ट्रीय बाजार में संभावनाओं पर चर्चा की। खाद्य उत्पाद, पोल्ट्री और बकरी पालन के लिए लाइसेंस पर भी चर्चा हुई।  

बीकानेर हाउस में आयोजित यह राजसखी बायर-सेलर मीट, ग्रामीण एसएचजी महिलाओं और उद्योग के खरीदारों को जोड़ने का एक सशक्त मंच साबित हुआ। इसने राजसखी ब्रांड को बढ़ावा दिया और ग्रामीण महिलाओं की उद्यमशीलता क्षमता को उजागर किया। यह आयोजन ग्रामीण उत्पादों को व्यापक बाजार तक पहुँचाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। इस आयोजन में श्री अजय आर्य (परियोजना निर्देशक, राजीविका), श्रीमती अंजु ओमप्रकाश (अतिरिक्त आरसी, बीकानेर हाउस), श्रीमती रिंकू मीना (संयुक्त आरसी, बीकानेर हाउस) और श्री मनोज (उप आरसी, बीकानेर हाउस) की उपस्थिति रही। उन्होंने सम्मेलन के उद्देश्य पर अपनी महत्वपूर्ण अंतर्दृष्टियां प्रदान कीं। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती रिंकू मीना ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। 



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा