सरकारी कर्मचारियों के लिए एलटीसी यात्रा आसान, मौज ही मौज

 




सरकारी कर्मचारी अब लीव ट्रैवल कंसेशन (एलटीसी) के अंतर्गत 136 वंदे भारत, 8 तेजस और 97 हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनों सहित 385 प्रीमियम ट्रेनों में विश्व स्तरीय यात्रा का आनंद ले सकते हैं

नई दिल्ली 

सभी स्तरों के सरकारी कर्मचारी अब अत्याधुनिक वंदे भारततेजस और हमसफर एक्सप्रेस में विश्व स्तरीय यात्रा का अनुभव प्राप्त करते हुए अपने लीव ट्रैवल कंसेशन (एलटीसीका लाभ उठा सकते हैं। भारत सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने विभिन्न विभागों के विभिन्न अनुरोधों पर विचार करने के बाद इन विश्व स्तरीय ट्रेनों में गृहनगर के साथ-साथ भारत में कहीं भी एलटीसी उद्देश्य से रेल यात्रा की अनुमति दी है।

सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए विलासितापूर्ण यात्रा

इस निर्णय के साथकेन्द्र सरकार के सभी कर्मचारी अब अपने लीव ट्रैवल कंसेशन (एलटीसीका उपयोग करते हुए 241 अतिरिक्त ट्रेनों की सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। अब वे 136 वंदे भारत, 97 हमसफर और तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा कर सकते हैं। सरकारी कर्मचारी पहले से ही राजधानीशताब्दी और दुरंतो श्रृंखला की श्रेणी में 144 मौजूदा हाई-एंड ट्रेनों में शानदार एसी यात्रा का लाभ उठा रहे हैं। इस निर्णय के साथदेश के सभी क्षेत्रों में कुल 385 ट्रेनें होंगी जहाँ वे चल रही हैंजिनमें सरकारी कर्मचारियों द्वारा एलटीसी यात्रा के लिए टिकट बुक किए जा सकते हैं।

वंदे भारततेजस और शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों में छोटी और मध्यम दूरी की रेल यात्रा मेंकर्मचारी लेवल 11 तक की चेयर कार यात्रा का लाभ उठा सकते हैं। लेवल 12 और उससे ऊपर के कर्मचारी इन ट्रेनों में एग्जीक्यूटिव चेयर कार यात्रा के हकदार हैं। लंबी दूरी की यात्रा के लिएजहाँ कोच में बर्थ होती हैजैसे राजधानी जैसी आलीशान ट्रेनेंलेवल 12 और उससे ऊपर के कर्मचारी एसी क्लास में यात्रा कर सकते हैं। लेवल से 11 तककर्मचारी एसी क्लास में यात्रा कर सकते हैंजबकि अन्य सभी यानी लेवल और उससे नीचे के कर्मचारी अपने एलटीसी के दौरान एसी क्लास में यात्रा कर सकते हैं।

एलटीसी: सरकारी कर्मचारियों के लिए भारत घूमने के लिए रियायती यात्रा

एलटीसी (लीव ट्रैवल कंसेशन) सरकारी कर्मचारियों को दी जाने वाली रियायती यात्रा सुविधा हैजो उन्हें चार साल के ब्लॉक के दौरान अपने गृहनगर या भारत में किसी भी स्थान पर जाने की अनुमति देती है। कर्मचारी दो साल के ब्लॉक में दो बार गृहनगर एलटीसी का लाभ उठा सकते हैंया वे चार साल के ब्लॉक के दौरान एक बार अपने गृहनगर और एक बार भारत में किसी भी स्थान पर जाने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा