बीकानेर हाउस में आगामी रविवार से प्रारंभ होगा ‘संडे मार्केट

 राजस्थानी हस्तशिल्प, हस्तकला उत्पादों की होगी बिक्री ’

नई दिल्ली। दिल्ली के बीकानेर हाउस में राजस्थानी हस्तशिल्प एवं हस्तकला उत्पादों सहित अन्य स्थानीय विक्रेताओं के विभिन्न प्रकार की सामग्री की बिक्री के लिए बीकानेर हाउस में हर सप्ताह ‘संडे-मार्केट’ का आयोजन किया जाएगा।

आगामी रविवार से प्रारंभ होने वाले इस ‘संडे-मार्केट’ में राजस्थान के विभिन्न अंचलों के हस्तशिल्प कारों, हस्तकलाकारों द्वारा निर्मित विभिन्न प्रसिद्ध उत्पादों सहित स्थानीय विक्रेताओं द्वारा ज्वेलरी, आचार एवं नमकीन, साड़ियों, कपड़ों आदि उत्पादों की बिक्री की जाएगी।

बीकानेर हाउस प्रांगण में नए सुशोभित कलेवर के साथ आगामी 10 नवंबर  से शुरू होने वाली यह ‘संडे-मार्किट’ आंगंतुकों के लिए प्रत्येक रविवार को दोपहर 12 बजे सांय 6 बजें तक खुली रहेगी। इस अनूठी पहल का उद्देश्य दिल्ली में स्थानीय हस्तनिर्मित उत्पादों को जीवन शैली के ब्रांड के रूप में विकसित करना है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी