कालिंदी कॉलेज में 57वां वार्षिक दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

 नई दिल्ली :  कालिंदी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय में 57वां वार्षिक दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह


का आयोजन किया गया। डॉ. बालमुकुंद पांडे, संगठन सचिव, अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना, नई दिल्ली इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि,  अनूप लाठर, जनसंपर्क अधिकारी एवं चेयरपर्सन सांस्कृतिक परिषद, दिल्ली विश्वविद्यालयनई दिल्ली, डॉ. आलोक कुमार मिश्रा, जॉइंट सेक्रेटरी, भारतीय विश्वविद्यालय संघ एवं अनिल गुप्ता, प्रान्त कारवाह, दिल्ली प्रान्त, आरएसएस, वशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल रहें।

इस कार्यक्रम का प्रारंभ सुबह 10.30 बजे कॉलेज की प्राचार्या मीना चारंदा और अन्य अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती वंदना के साथ हुआ, उसके बाद अतिथियों का सम्मान किया गया। इसके उपरांत कॉलेज की प्राचार्य प्रो. डॉ. मीना चरान्दा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। 

इस कार्यक्रम में कॉलेज की मैगजीन “प्रवाह” तथा एकेडमिक जर्नल का प्रमोचन भी किया गया।

मुख्य अतिथि बालमुकुंद पांडेय ने अपने संबोधन के द्वारा छात्राओं को प्रेरित किया और उनसे भारत के विकास के प्रति अग्रसर होकर भाग लेने का निवेदन किया। विशिष्ट अतिथि अनिल गुप्ता,  अनूप लाथर और डॉ आलोक कुमार मिश्रा जी ने भी अपने सम्बोधन द्वारा छात्राओं का मनोबल बढ़ाया और भारत के विकास की बात की, और भारत को सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में सहयोग करने के लिए उत्साहित किया। संबोधन के पश्चात अतिथियों द्वारा मेधावी छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉअहाना भटनागर ने किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में मंच पर प्रोबीडब्ल्यूपाण्डेय एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. निधि अरोड़ा और सह संयोजक डॉ. प्रदीप कुमार उपाध्याय एवं डॉ. सौरभ कुमार झा मौजूद रहें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल