प्रशिक्षार्थियों ने अपने सिले गए वस्त्रों की लगाई प्रदर्शनी

 नोएडा 

लायंस क्लब नोएडा द्वारा संचालित श्रीमती राजकुमारी देवी मेमोरियल निशुल्क महिला सिलाई स्कूल का अर्धवार्षिक पाठ्यक्रम पूरा होने पर आज  प्रशिक्षण ले रही 7 छात्राओं को प्रमाण पत्र बांटे गए। यह सिलाई स्कूल लायंस क्लब नोएडा का स्थाई सेवा प्रोजेक्ट है जिसे वर्ष 2023/24 के लिए लायन विपिन बंसल सिंह द्वारा स्पॉन्सर किया गया है। 

 सभी प्रशिक्षार्थियों ने अपने सिले गए वस्त्रों की एक प्रदर्शनी भी लगा




ई जिसमें उनके कुशल प्रशिक्षण की झलक स्पष्ट दिखाई देती है। लायंस क्लब अध्यक्ष लायन पूनम गुप्ता ने कहा कि यह सिलाई प्रशिक्षण केंद्र महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की और एक सार्थक प्रयास है। लायंस क्लब नोएडा की यह कोशिश है कि इस सिलाई स्कूल को और अधिक संख्या में महिलाओं को प्रशिक्षण देने के लिए आमंत्रित किया जाए।

क्लब की महासचिव श्रीमती अरुण बंसल सिंह ने इस प्रयास को लायंस क्लब नोएडा का अत्यंत सफल और सकारात्मक कदम बताते हुए अपील की कि अधिक से अधिक लोगों तक इसका प्रचार हो सके ताकि अधिक से अधिक महिलाओं को इस सेवा का लाभ मिल सके।

 सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की अध्यक्ष श्रीमती जयश्री श्रीवास्तव ने बताया की स्कूल की अध्यापिका श्रीमती शोभा सक्सेना द्वारा बहुत कुशल प्रशिक्षण छात्राओं को दिया जाता है ताकि वह अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकें और अपने घर परिवार के लोगों के कपड़े सिल सकें और आवश्यकता पड़ने पर पूर्णतया आत्मनिर्भर हो  सकें। 

बैठक में श्रीमती पूनम गुप्ता, अरुण बंसल सिंह, जयश्री श्रीवास्तव, श्रीमती मधु सिंह, श्रीमती लीना चौहान,ला नीलम बिष्ट, श्रीमती शोभा सक्सेना, उमेश कुमार, आर एन श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल