सरस आजीविका मेले में मिली मुस्कान को *लिटिल लता* की उपाधि

 *इंडियन आइडियल की फाइनलिस्ट मुस्कान श्रीवास्तव* का *सरस आजीविका मेले* में *लिटिल लता* की उपाधि



से हुआ सम्मान*

नोएडा 

नोएडा में चल रहे *सरस आजीविका मेले* में *नवरत्न फाउंडेशन्स एवं आई टी ई ग्रुप, नोएडा हाट* द्वारा सोनी टी वी के इंडियन आइडियल 14 रियलिटी शो की फाइनलिस्ट व बेहतरीन गायिका *कुमारी मुस्कान श्रीवास्तव का सरस भजन उत्सव कार्यक्रम में भव्य सम्मान किया गया.*

*कभी नोएडा के गिझोड़ गाँव में छोटे से घर में रहने वाली मुस्कान ने अपनी अद्भुत प्रतिभा एवं अनवरत मेहनत के दम पर संगीत के क्षेत्र में यह मुकाम हासिल किया है.* इस सफलता मे परिवार का भी पूर्ण सहयोग रहा.

 इस अवसर पर कर्नल वी एन थापर, उतर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम, ‘हमलोग’ सीरियल से प्रसिद्ध हुए अभिनेता अभिनव चतुर्वेदी उर्फ़ नन्हे के साथ नवरत्न के अध्यक्ष डॉ. अशोक श्रीवास्तव, आई टी ई ग्रुप के निदेशक श्रीमती किरण शर्मा एवं मुकेश शर्मा उपस्थित हुए.

 मुस्कान श्रीवास्तव को सम्मान के साथ *लिटिल लता की उपाधि से भी अलंकृत किया गया*. मुस्कान को सम्मान में अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, उपहार एवं 51,000 रूपये की उपहार राशि भी अर्पित की गयी.

मुस्कान के माता जी श्रीमती आरती श्रीवास्तव एवं पिता जी प्रवीण श्रीवास्तव का भी सम्मान किया गया. 

सम्मान समारोह में ओम विश्रांति की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सक्सेना, वी केयर फाउंडेशन के अध्यक्ष कर्नल अमिताभ अमित, आकाश मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष विंग. कमांडर आशीष सक्सेना, रंजना चितकारा, दीपक नायडू, सुमित कुमार, मोहित शर्मा, ऋचा बजाज,  प्रसिद्ध गायिका प्रांजलि मिश्रा का भी अहम योगदान रहा. 

देश के जाने माने रेडियो टीवी के उद्घोषक  प्रदीप शर्मा, राजेश सहाय, रमिता तनेजा, संजय सिन्हा, प्रवीण गुप्ता, प्रभा गुप्ता, विभा मिश्रा, ए वी मुरलीधरन, अनिल अग्रवाल,किशन मोहन, शालू सिंह, सोमेश्वर शर्मा. वीपिन अग्रवाल,ऋतू सिन्हा, दीपा देवी, भारती नेगी. रमेश अरोड़ा, अंशुमाली सिन्हा  की उपस्थिति ने समारोह को गरिमामयी बना दिया.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल