सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल


नोएडा: सेक्टर 122 में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 22 जनवरी को रामायण  पाठ,हीरत  शिशोदिया  का भजन, सीधा प्रसारण एवं विशाल भंडारा का आयोजन छठ घाट के समीप किया गया. 

हजारों की संख्या  में सेक्टर  122 में लोगों ने श्री राम के जयकारे के साथ सीधा प्रसारण  का आनंद  तो लिया हीं साथ में भंडारे में प्रभु राम का प्रसाद भी ग्रहण किया.

आवासीय कल्याण परिषद के अध्यक्ष डॉ उमेश शर्मा ने बताया कि सेक्टर 122 में पिछले दो दिनों से दीपावली जैसा उत्सव का माहौल है. शाम को गोल चक्कर के समीप दिए जलाये गयें. रामभक्त महिलाओं ने कलश यात्रा निकालीं. 

मंदिर में पूजा पाठ और भजन का आयोजन किया गया. भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया.

उन्होंने बताया कि सेक्टर 122 के सामुदायिक केंद्र में निवासियों ने ठंड में चाय की चुस्की के साथ अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण देखा और अभिभूत हो गए.

 डॉ उमेश शर्मा ने बताया कि 22 जनवरी को सेक्टर 122 में मनाई  गई भव्य  दिवाली मनाई गयी. 

पहले जब भगवान राम वनवास से लौटे थे तो दीये जलाकर दिवाली मनाई गई थी. आज प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूरा होने के बाद फिर से 'राम ज्योति' जलाकर दिवाली मनाई गई.

हर राम भक्त को इस दिन का लंबे समय से इंतजार था. आज सेक्टर  122 में गोल चक्कर  पर 5000 दिये जलाकर भजन गा कर पेरी देकर आतिशबाजी  कर जयकारा  लगाये गये. 









इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा