आचार्य लोकेश श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में लेंगे भाग
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा पर जैन आचार्य लोकेशजी को मिला आने का निमंत्रण
नई दिल्ली : विश्व शांति केन्द्र एवं अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जैन आचार्य लोकेश को 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में आयोजित श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने का न्यौता मिला है जिसे उन्होंने अपना सौभाग्य मानते हुए भाग लेने की सहर्ष स्वीकृति दे दी है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से पदाधिकारी जब दिल्ली स्थित आचार्य लोकेश आश्रम में निमंत्रण लेकर पहुँचे तब जैनाचार्य लोकेशजी ने अपने संबोधन में कहा कि यह तो परम सौभाग्य का विषय है कि उस ऐतिहासिक पल का मैं साक्षी बनूँगा जब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गर्भगृह में रामलला के नूतन विग्रह को प्राण प्रतिष्ठा के लिए लेकर पहुँचेंगे।
आचार्य लोकेश ने कहा कि सैकड़ों वर्षों के संघर्ष के बाद यह शुभ घड़ी उपस्थित हुई है, इससे देश विदेश में रह रहे कोटि कोटि राम भक्तों व अध्यात्म प्रेमियों में हर्ष की लहर है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं उस संघर्ष के काल खंड के आख़िरी दौर में विश्व हिंदू परिषद के केन्द्रीय मार्गदर्शक मण्डल के सदस्य के रूप में सेवाएँ दी हैं।
उल्लेखनीय है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में साधु संतों के अतिरिक्त देश दुनियाँ की विशिष्ट हस्तियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है जिसमें मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली जैसे चर्चित चेहरे भी है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पत राय के हस्ताक्षर युक्त निमंत्रण पत्र में यह भी निवेदन किया गया है कि कम से कम तीन दिन का कार्यक्रम बनाएँ किन्तु सुरक्षा कारणों से झोली, छत्र, चंवर, सिंहासन, निजी पूजा के ठाकुर अथवा गुरु पादुकाएं कार्यक्रम स्थल पर ले जाना संभव नहीं होगा। यह निमंत्रण पत्र व्यक्तिगत है अतः सेवक, शिष्य अथवा सुरक्षाकर्मी साथ में आते हैं तो कार्यक्रम स्थल से बाहर ही रहना होगा। कार्यक्रम स्थल तक आने जाने के लिए 1 किलोमीटर तक पैदल चलना होगा।