राम मंदिर जन्मभूमि आंदोलन में सहयोग और बलिदान देने वाले सभी राम भक्तों को विहिप ने दिया धन्यवाद और सम्मान
नई दिल्ली - विश्व हिंदू परिषद ( विहिप ) दिल्ली प्रांत के सभी जिलों और प्रखंडों में निकाले गए शौर्य जागरण यात्रा के समापन के अवसर पर आज द्वारका के सेक्टर 10 के रामलीला मैदान में विशाल सभा का आयोजन किया गया। इस समारोह का उद्देश्य राम मंदिर जन्मभूमि आंदोलन में सहयोग और बलिदान देने वाले सभी राम भक्तों को धन्यवाद
देना और उनके प्रति सम्मान का भाव प्रकट करना था। इसके साथ ही रामजन्म भूमि तीर्थक्षेत्र में निधि समर्पण और संग्रह करनेवाले सभी भक्तों के प्रति भी आभार व्यक्त करना था। इस सभा में विहिप और बजरंग दल के केंद्रीय और प्रांत स्तर के कई अधिकारियों सहित हजारों की संख्या कार्यकर्ताओं और आमजनो ने भाग लिया।
इसके अलावा कार्यक्रम में पूजनीय संत एवं समाज के सभी वर्गों के सम्मानित सदस्यों की भी उपस्थिति रही।
इस सभा को संबोधित करते हुए विहिप के अखिल भारतीय संयुक्त महामंत्री डॉक्टर सुरेंद्र जैन ने कहा कि हमारे देश में टुकड़े-टुकड़े गैंग और जिहादियों का एक साथ इकट्ठा होना देश के विरुद्ध साजिश है जिसके विरुद्ध युवा पीढ़ी को एकजुट होकर सामना करना है और ऐसी राष्ट्रविरोधी विधर्मी ताकतों को परास्त करना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि आज जिहादियों द्वारा हिंदू समाज के सामने लव जिहाद , जमीन जिहाद , घुसपैठ जैसे कई कुत्सित मंशाएं पैर फैला रही है इसके बारे में हत्या समाज को जागरुक होने की आवश्यकता है।
डॉक्टर जैन ने कहा कि सनातन की उत्पत्ति सृष्टि के निर्माण के समय हुई और सनातन अजर अमर है । सनातन एक दर्शन और जीवन मूल्य है जो पूरे विश्व की मानवता के विकास, के लिए आवश्यक है।
उन्होने कहा कि कोरोना के समय बजरंग दल एवं विहिप के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने जीवन की परवाह न करते हुए समाज की सेवा की जो सनातन को आत्मसात करने वाले की मूल पहचान है।
उन्होंने दिल्ली की जनता सेआह्वान करते हुए कहा कि हमारे सिख समाज के गुरुओं द्वारा धर्म की रक्षा के लिए जो शहादत दी गई है है उनको याद करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली स्थित गुरुद्वारा रकाबगंज और शीशगंज के इतिहास पर चर्चा करते हुए इन्हे राष्ट्रीय स्मारक बनाने का विचार रखा।
उन्होने कहा कि इतिहासकारों ने जो बच्चों को गलत इतिहास पढ़ाया है जिसे सुधारने को जरूरत है जो तभी संभव है जब युवा पीढ़ी भारतीय संस्कृति को याद करे, उसे अपनाए ताकि दिल्ली का शौर्य पूर्ण इतिहास से सभी परिचित हो सकें।
डॉक्टर जैन ने इजरायल पर हमास की आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि हम भारतीयों को भी इसराइल से सीख लेने की आवश्यकता है। भारत में भी हमास जैसे आतंकी संगठन इस ताक में रहते हैं की देश की शांति और स्थिरता को चोट पहुंचाई, इसका उदाहरण हमने मेवात के नूंह में देखा। इसलिए हिंदू समाज को एक होकर ऐसे जिहादियों को पहचान कर उनको परास्त करना है।
सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय संत समाज के महामंत्री जितेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज ने समाज को उनके शौर्य पूर्ण इतिहास का स्मरण कराते हुए कहा कि आज के समय में समाज को विहिप की ओर से निकाली गई ऐसी शौर्य यात्राओं की बहुत आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम के अयोध्या में मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त करने में विहिप के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्री अशोक सिंघल, अवैद्यनाथ जी और बी एल शर्मा प्रेम जैसी विभूतियों का अतुलनीय योगदान है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिल्ली विहिप प्रांत उपाध्यक्ष श्रीमती उपासना अरोड़ा ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को हिंदू रक्षक बताते हुए कहा कि जब जब सनातन धर्म के विरुद्ध किसी ने बोलने का दुस्साहस किया है , देश की जनता ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है।
उन्होंने युवा पीढ़ी को आह्वान करते हुए कहा की सनातन के दुश्मनों को पहचान करके उनके षड्यंत्रों को परास्त करने के किए सबको एकजुट होना पड़ेगा।
इस कार्यक्रम में विहिप के प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना , प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता , केंद्रीय प्रचार प्रसार प्रमुख विजय शंकर तिवारी , दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी और उत्तर पूरी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी, पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा , विहिप प्रांत सह मंत्री सुनील सूरी और श्री अशोक गुप्ता , प्रसिद्ध व्यवसायी रामनिवास गुप्ता और सुभाष अग्रवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।