अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में होगा अब 7 से 10 दिसंबर के मध्य





*शिक्षा, समसामयिक सामाजिक व राष्ट्रीय परिदृश्य, पर्यावरण आदि विषयों पर अभाविप राष्ट्रीय अधिवेशन में चर्चा के लिए जुटेंगे देशभर के युवा।*

नई दिल्ली : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दिल्ली में आयोजित होने जा रहे 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन की तिथियों में परिवर्तन किया गया है, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) का राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में अब 7 दिसंबर से 10 दिसंबर के मध्य आयोजित होगा। पहले अभाविप का राष्ट्रीय अधिवेशन 30 नवंबर से 3 दिसंबर  के मध्य प्रस्तावित था, 09 अक्टूबर को भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव आयोजित कराने की घोषणा हुई, इन पांच राज्यों के अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा लोकतांत्रिक मर्यादाओं का पालन करते हुए मताधिकार प्रयोग सुनिश्चित करने आदि विषयों पर विचार करते हुए अभाविप नेतृत्व द्वारा राष्ट्रीय अधिवेशन की तिथियों में परिवर्तन किया गया है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इस 'अमृत महोत्सवी वर्ष' राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थी कार्यकर्ताओं के साथ प्राध्यापक कार्यकर्ता तथा शिक्षाविद् भी सहभागिता करेंगे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना के 75वें वर्ष का यह 'अमृत महोत्सवी राष्ट्रीय अधिवेशन' देशभर के युवाओं की उपस्थिति, संवाद के विषयों की विविधता सहित विभिन्न पक्षों में विशिष्ट है।

अभाविप के 7-10 दिसंबर के बीच आयोजित होने जा रहे इस अधिवेशन में शिक्षा, पर्यावरण,खेल,कला, समसामयिक विषयों पर अधिवेशन में भाग ले रहे प्रतिनिधियों द्वारा व्यापक चर्चा के उपरांत व्यवहारिक धरातल पर परिवर्तन निमित्त कार्ययोजना तय होगी। साथ ही अभाविप की संगठनात्मक यात्रा के विविध पक्षों पर प्रमुखता से विचार होगा।

अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि ," अभाविप के दिल्ली राष्ट्रीय अधिवेशन में जिन बिंदुओं पर चर्चा होनी है, उसके लिए हमने देशभर के विद्यार्थियों से सुझाव आमंत्रित किए हैं। राष्ट्रीय अधिवेशन का यह आयोजन दिल्ली में देशभर से आए विद्यार्थियों के लिए महाकुंभ की भांति होगा, देश की विविधता का सुंदर दर्शन इस आयोजन का विशिष्ट पक्ष है। दिल्ली में अधिवेशन निमित्त तैयारियां शुरू हो गईं हैं, अभाविप इस अधिवेशन द्वारा युवाओं के विषयों पर विमर्श से वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप नए दिशा सूत्रों से परिवर्तन हेतु आशान्वित है।"




इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी