*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार
नोएडा
नवरत्न फाउंडेशन्स, आई टी ई ग्रुप, नोएडा हाट एवं एक्टिव एन जी ओ ग्रुप के सयुंक्त तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में देशभक्ति के गीतों पर आयोजित समूह नृत्य प्रतियोगिता में सर्वोत्तम पुरस्कार थिरकन डांस अकैडमी ने जीता वही अति उत्तम पुरस्कार अनोखा भारत तथा उत्तम पुरस्कार विका ग्रुप ने जीता. देशभक्ति से सराबोर माहोल में मनोहारी एवं स्तब्ध करने वाली इस प्रतियोगिता का आयोजन नोएडा हाट के प्रांगण में हुआ जिसमे नोएडा के 18 नृत्य ग्रुप के करीब 200 बच्चों ने भाग लिया. विभिन्न देशभक्ति पर किये गये नृत्यों को प्रासिद्ध नृत्य गुरु डॉ. कल्पना भूषण, श्रीमती अनुराधा शर्मा एवं सुश्री दुर्गेश्वरी सिंह महक के निर्णायक मंडल ने किया. कार्यक्रम में ख़ुशी पल्लवी एवं दिव्यांग देवांश के देशभक्ति के गीतों के साथ श्रीमती अंशुमाली सिंह की कविता को भी सराहा गया. लेकिन 10 वर्षीय अलिया गुप्ता के द्वारा सैक्सोफोन पर बजाये कर्मा के गीत दिल दिया जान भी देंगे ने कार्यक्रम की रंगत ही बदल डाली. मंच का संचालन डॉ. अशोक श्रीवास्तव एवं शिवानी पांडे ने किया. जहाँ विजेताओं को आकर्षक शील्ड प्रदान की गयी वहीँ सभी नृत्य कलाकारों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये.
कार्य्रकम को सफल बनाने में मुकेश शर्मा , गौतम बुद्ध हेल्थ केयर फाउंडेशन एवं श्रीमती रंजना चितकारा का विशेष योगदान रहा.
कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल अशोक शुक्ला, डॉ, लतिका शुक्ल, कर्नल वी.एन. थापर, डॉ, वी एस. चौहान, महेश सक्सेना, एन.पी सिंह, लीका सक्सेना, ग्रुप कैप्टन गिरीश मेहरा, वैध्य अच्युत कुमार त्रिपाठीजी, संजय सिन्हा, आर एन श्रीवास्तव, मुकुल वाजपई,संजीव कुमार,महिपाल सिंह, विवेक श्रीवास्तव, आर.के.सक्सेना, ज्योति सक्सेना, नवनीत सक्सेना, विमलेश शर्मा, दीपक नायडू, मोहित शर्मा, नीरज भटनागर. विनीत खरे, अजय मिश्र, राकेश यादव, डॉ नरेश शर्मा. डॉ. संगीता शर्मा जी उपस्थिति उल्लेखनीय रही .