‘जो आए वो गाए’ ग्रैंड फिनाले जूनियर वर्ग में प्रतिष्ठा शुक्ला ने जीता सर्वोत्तम गायिका और अवि त्रिखा अति उत्तम गायक

 

* सीनियर में मुस्कान श्रीवास्तव सर्वोत्तम और शादाब ने अति उत्तम  का खिताब *

*इनके बिना हमारा मंच अधूरा सा लगता है,*

*हम तो क्या संपूर्ण नोएडा को ये युवा अपना सा लगता है*

 नई दिल्ली / नोएडा :






 दिल्ली के इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर लोधी रोड में नवरत्न फाउंडेशन्स का *जो आए वो गाए सीजन 2- ग्रैंड फिनाइले* दिन शुक्रवार होने के बावजूद हाउसफुल के साथ ज़ोर-शोर से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ बैक स्टेज (ग्रीन रूम) में शो के जज क्षितिज माथुर, पाँचों गुरूओं (भावना अवस्थी, सोमेश्वर शर्मा,संजय पांडेय,पंकज माथुर और कपिल तिवारी), विशिष्ट रूप से आमंत्रित कलाकार के रूप में इलाहाबाद से आए डा. एस पी मिश्रा व  नवरत्न फाउंडेशन्स परिवार के गणमान्य सदस्यों द्वारा *दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया* वहीं संस्था की सह सचिव *श्रीमति अंशुमाली के जन्मदिन पर केक काट टीम के सदस्यों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएँ दे उनके इस दिन को खास बनाया।*

तत्पश्चात *संस्था के अध्यक्ष व कार्यक्रम के मूल संचालक अशोक श्रीवास्तव* के उद्बोधन के उपरांत *गंधर्व बैंड* ने अपने छोटे से 5 पीस बैंड के हुनर का जलवा ऐसा दिखाया कि सभी ने शहर के बड़े म्युजिकल ग्रुप से तुलना में उन्हें सिद्ध मान लिया।

इसी करतल ध्वनि के बीच एक एक कर सभी गुरू अपने अपने टीम के संग मंच पर आते रहे और अपने अपने हुनरमंद प्रतिभागियों का दर्शकों से परिचय कराया।नवरत्न फाउंडेशन्स के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के निर्देशन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। साथ ही कार्यक्रम का संचालन मंजु त्रिपाठी और शिवानी पाण्डे ने किया।

इस कार्यक्रम में संगीत क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियां *आचार्य सुजीत ओझा, क्षितिज माथुर, डॉ.अदिति शर्मा गर्ग* ने जज की भूमिका निभाई। साथ ही कार्यक्रम में *अतिथि कलाकार के रूप में आए डा. संजय लाभ व श्रीमति डा. अनुपमा सहाय और डा. एस पी मिश्रा* ने जहाँ गायकी से सबका मन मोह लिया वहीं *जाने माने कोमेडियन प्रदीप पल्लवी ने अपनी अनोखी कमेडी गायिकी के द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया और खूब तालियां बटोरी।*

तभी *हमारे नवरतन फाउंडेशन्स के मजबूत स्तंभ नवरतन फाउंडेशन्स के ब्रांड एंबेसडर दिवाकर शर्मा-* (अक्टूबर 2006 में सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स में प्रथम रनर अप बाद में *कलर्स टीवी* के रियलिटी टैलेंट शो *राइजिंग स्टार्स* से प्रसिद्ध हुए) एक सेलिब्रिटी कलाकार के रूप में सामने आए।जिनका सम्मान *कार्यक्रम के सहयोगी व बोनज़ोर के मालिक रमन गुप्ता व टीम के अन्य सदस्यों द्वारा* किया गया।

*इनके बिना हमारा मंच अधूरा सा लगता है,*

*हम तो क्या संपूर्ण नोएडा को ये युवा अपना सा लगता है।*

साथ ही कार्यक्रम में जाने माने गायक *संजय पांडे, सोमेश्वर शर्मा, पंकज माथुर, कपिल तिवारी एवं गायिका भावना अवस्थी* का गुरू के किरदार में विशेष योगदान रहा। *गंधर्व बैंड, जीतू साउंड एवं डिजिटल पार्टनर क्रियेट्एक्स ने कार्यक्रम की प्रस्तुति में जहाँ चार चांद लगा दिए* वहीं संस्था की *सह सचिव श्रीमति अंशुमाली सिन्हा का प्रबंधन* व *मोहित शर्मा व ऋचा बजाज का संयोजन* कार्यक्रम को सफल बनाने में काबिलेतारीफ रहा। 

टेन न्यूज नेटवर्क ऑनलाइन मीडिया पार्टनर के रूप में कार्यक्रम से जुड़ा रहा।                       कार्यक्रम में संगीत प्रेमी जोरावर छुगानी , हेमंत शर्मा, विनीत चौधरी,कृष्ण मोहन,प्रदीप शर्मा,कर्नल अनेजा,गजानन माली, संजय सिन्हा, प्रीति श्रीवास्तव और नवरत्न फाउंडेशन्स की समस्त टीम के साथ एनसीआर के कई गणमान्य संगीत प्रेमियों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया।

नवरत्न फाउंडेशन्स के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने सीजन-2 के “जो आए वो गाए” के ग्रैंड फिनाले पर कहा कि ” नवरत्न फाउंडेशन्स हमेशा से समाज के उत्थान और कल्याण के लिए नए नए रत्नों की खोज करता रहता है। इसी कड़ी में नवरत्न फाउंडेशन्स ने ऐसे गायक और गायिकाओं को जो गाता तो है, लेकिन उनको गाने के लिए कोई मंच नहीं मिल पाता है। ऐसे ही गायक और गायिकाओं को मंच देने के लिए जो आए वो गाए का शुभारंभ हुआ। नवरत्न फाउंडेशन्स द्वारा पहले भी सीजन-1 के जो आए वो गाए का भव्य आयोजन किया जा चुका है।जिसके अति उत्तम व सर्वोत्तम गायक *अभिषेक माथुर व शिवम खन्ना* इस बार के जो आए वो गाए के सीजन- 2 में विशिष्ट रूप से मौजूद रहे।”

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल