300 बच्चों को गर्म स्वेटर उपहार स्वरूप भेंट किए गए.
*नवरत्न शीत कवच अभियान*
स्कूली छात्रों को सर्दी से बचाव के चलाये जा रहे पुण्य कार्य
नोएडा : नवरत्न के सभी सदस्य गर्म स्वेटर वितरण के समय कभी यह नहीं कहते कि यह दान है बल्कि बच्चों को उनके स्वाभिमान को देखते हुए हमेशा नए वर्ष के उपहार के रूप में भेंट करते है और इस बात से बच्चे भी काफी प्रसन्न रहते है.
उपरोक्त बातें लोकप्रिय समाज सेवी अशोक श्रीवास्तव ने कही साथ ही उन्होंने जानकारी भी दी कि गत दो दिनों में *पर्थला एक्सटेंशन में साईं एजुकेशन ट्रस्ट* के बच्चों को और *हरोला गाँव में कार्यरत रिया फाउंडेशन* के स्कूल के बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े प्रदान किये गए.
उन्होंने बताया कि
इस अभियान को सफल बनाने में नवरत्न के महासचिव विवेक श्रीवास्तव, युवा कार्यकारी सदस्य नितिन श्रीवास्तव, ऑफिस कोर्डिनेटर अजय मिश्रा के साथ साईं एजुकेशन की संस्थापिका सुश्री प्रीति रानी एवं रिया फाउंडेशन की सयोंजिका श्रीमती निर्मला का अहम योगदान रहा.