सेक्टर 12 में किया गया एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन

 नोएडा लोक मंच और रवि वूमेन हॉस्पिटल, सेक्टर 35 के सौजन्य से आज नोएडा दवा बैंक, सेक्टर 12 में एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया



। 

विदित हो कि यह दवा बैंक नोएडा लोक मंच द्वारा संचालित है तथा इसमें डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर निशुल्क दवाइयां का वितरण किया जाता है। इस कैंप में ब्लड प्रेशर, शुगर आदि की जांच निशुल्क की गई तथा महिला रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक, फिजियोथेरेपिस्ट तथा सामान्य परामर्श के लिए डॉक्टर उपलब्ध रहे। सेक्टर 12 व अन्य सेक्टरों से भी अनेक निवासियों ने अपनी जांच करवाई। दवा बैंक से निशुल्क दवाइयां प्राप्त की। कैंप में 246 लोगों  की जांच की गई व परामर्श दिया गया। सभी मरीजों को दवाइयों का वितरण भी निशुल्क किया गया। नोएडा लोक मंच द्वारा विभिन्न मेडिकल सेंटर के साथ मिलकर जन सुविधा के लिए निशुल्क जांच व परामर्श के कैंप लगाए जाते हैं. 

 लोक मंच के महासचिव महेश सक्सेना ने बताया कि भविष्य में भी लोगों की सुविधाओं के लिए इस प्रकार के कैंप लगाए जाते रहेंगे जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ पहुंचे। सभी आमजन से यह अपील भी की कि घर में बची हुई दवाइयों को नोएडा लोक मंच के द्वारा संचालित दवा बैंक में दान करें जिससे दवाइयों का उपयोग  जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए किया जा सके। 

कैंप में महेश सक्सेना, आर एन श्रीवास्तव, श्रीमती इंद्रा चौधरी, श्रीमती लीका सक्सेना, श्रीमती विभा बंसल,मनीषा, लोक मंच दवा केन्द्र के डा अनूप गुप्ता, डा राजेंद्र प्रसाद, डा सरकार, डा ऋतु त्रिपाठी, डा वर्षा, राकेश,ब्रजेंद्र,वीरेंद्र व रविंद्र आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी