भगत सिंह, आजाद, बिस्मिल को भारत रत्न की मांग

 लखनऊ 

 

नवगठित राजनैतिक दल अधिकार सेना ने देश के प्रमुख क्रांतिकारियों के लिए देश के उच्चतम नागरिक पुरस्कार दिए जाने की मांग की है.

अधिकार सेना के संयोजक अमिताभ ठाकुर ने राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में कहा कि भारत सरकार भारत रत्न सहित तमाम पुरस्कार देती है , जो विदेशी तथा मरणोपरांत भी दिए गए हैं और कई बार इन्हें राजनैतिक कारणों से देने के आरोप लगते रहते हैं. लेकिन अब तक देश के लिए प्राणों को बलिदान करने वाले किसी भी क्रन्तिकारी को ये पुरस्कार नहीं मिले हैं.

अतः अधिकार सेना ने सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद तथा राम प्रसाद बिस्मिल को भारत रत्न तथा सुखदेव, राजगुरु, खुदीराम बोस, प्रफुल्ल चाकी, जतिंद्र नाथ दास, अशफाकुल्लाह खान, बाघा जतिन, मदन लाल धींगरा, सरदार उधम सिंह तथा सूर्य सेन को पद्म विभूषण पुरस्कार दिए जाने की मांग की है.

साथ ही अमिताभ ने अपने पत्र में इतिहासकारों की एक समिति बना कर विभिन्न पुरस्कार दिए जाने की दृष्टि से क्रांतिकारियों की देश के प्रति सेवाओं के संबंध में आकलन कर तदनुसार पुरस्कृत किये जाने की भी बात कही है.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल