*25 सदस्यीय वर्किंग कमेटी करेगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया का संचालन*
*संगठन को मजबूत बनाने के लिये देश भर में वृहद स्तर पर चलेगा सदस्यता अभियान *
*राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
नई दिल्ली। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सोमवार को बैठक नई दिल्ली में हुई। जिसमें पार्टी के संचालन के लिए 25 सदस्यीय वर्किंग कमेटी गठन करने का निर्णय लिया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी को मजबूत बनाने से जुड़े फैसले हुए। तय हुआ कि एक 25 सदस्यीय वर्किंग कमेटी का गठन हो जो पार्टी का संचालन करेगी
केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष आठवले की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी के सदस्यता अभियान पर भी मंथन हुआ। 15 जून तक सभी प्रदेशों में सदस्यता अभियान का संचालन होगा। जो प्रदेश 15 जून तक सदस्यता अभियान की प्रगति केंद्रीय कार्यालय को नहीं देंगे उस प्रदेश की इकाई के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी ।