गरीब बच्चों के साथ फ़ूलों की होली

 नोएडा : रविवार को सोसाइटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंटएस.(SSCA NGO) द्वारा अपनी लाइब्रेरी में बच्चों के साथ होली मिलन समारोह का रंगारंग आयोजन किया गया.  यह होली फूलों के साथ खेली गई।

 इस होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि नोएडा विकास प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश  ने भाग लेकर  सांस्कृतिक कार्यक्रम को और भी अधिक आनंदित बना दिया.

 इस प्रोग्राम में नोएडा लोक मंच के अध्यक्ष महेश सक्सेना एवं मदरहुड क्लब की एकता सहगल भी उपस्थित थी।

 इस प्रोग्राम में बच्चों ने होली पर आधारित लोक गीत एवं डांस भी प्रस्तुत किए। सभी बच्चों को प्रोग्राम के समापन पर रिफ्रेशमेंट भी दिया गया। 

इस मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्षा श्रीमती  विमलेश शर्मा, कोषाध्यक्ष श्रीमती अलका भट्ट, पूर्व कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुच्छल सह सचिव श्रीमती संतोष शर्मा, श्रीमती कंचन श्रीवास्तव,  देवेंद्र कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे

सोसाइटी के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने बताया  हमलोग निठारी गाँव से निर्बल साधन हीन बच्चों को निशुल्क शिक्षा व खेल कूद, सांस्कृतिक 




व अन्य कौशल के विकास में सहयोग प्रदान करते हैं।  सभी ने होलिकोत्सव का भरपूर आनंद उठाया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

सुपरटेक टावर के ध्वस्त होने के बाद बढ़ेंगी स्वास्थ्य चुनौतियां, रखें ये सावधानियॉ

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद