"प्रभु की रसोई" ने नए साल पर लोगो को कराया भोजन

नोएडा : आज नए साल पर "प्रभु की रसोई" ने सेक्टर 51 एलपीएस स्कूल के सामने अपनी रसोई लगाई जिसमे लगभग 500 लोगो ने भोजन ग्रहण किया।आज भोजन में दाल मखनी चावल और रसगुल्ला वितरित किए गए।

आज श्रमदान में मुख्य रूप से अनिल थपलियाल,डॉ आश्रय गुप्ता,मुकेश रहेजा,निधि बुद्धवार, दीपक सिंह,सुधीर थे।आयोजको ने बताया कि सभी को नव वर्ष पर खाना मिलना चाहिए यही उनकी टीम का मकसत है।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद