"प्रभु की रसोई" ने नए साल पर लोगो को कराया भोजन
नोएडा : आज
नए साल पर "प्रभु की रसोई" ने सेक्टर 51 एलपीएस स्कूल के सामने अपनी रसोई
लगाई जिसमे लगभग 500 लोगो ने भोजन ग्रहण किया।आज भोजन में दाल मखनी चावल और
रसगुल्ला वितरित किए गए।
आज श्रमदान में मुख्य रूप से अनिल थपलियाल,डॉ आश्रय गुप्ता,मुकेश रहेजा,निधि बुद्धवार, दीपक सिंह,सुधीर थे।आयोजको ने बताया कि सभी को नव वर्ष पर खाना मिलना चाहिए यही उनकी टीम का मकसत है।