फोनरवा कार्यालय में सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्वाजंलि दी गयी

नोएडा
आज फोनरवा कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में फोनरवा और आरडब्लूए के पदाधिकारियों ने  दिवंगत जनरल बिपिन रावत सीडीएस, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 बहादुर अधिकारियों को  पुष्प अर्पित करके भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। उनकी याद में मोमबत्तियां जलाई गई।  

इस अवसर पर अध्यक्ष  योगेन्द्र शर्मा, महासचिव  के के जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओ पी यादव, राजीव गर्ग,  जेपी उप्पल, उप  योगेश शर्मा,  प्रदीप वोहरा, सुशील यादव, अंजना भागी

जयपाल सिंह, प्रदीप मिश्रा,   कर्नल एस के वेद, पवन गोयल, ए के सहगल, वी एस नगरकोटी, सुशील यादव, एस के वेद, राजीव जैन, राजीव लोचन अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

सुपरटेक टावर के ध्वस्त होने के बाद बढ़ेंगी स्वास्थ्य चुनौतियां, रखें ये सावधानियॉ

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद