फोनरवा कार्यालय में सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्वाजंलि दी गयी

नोएडा
आज फोनरवा कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में फोनरवा और आरडब्लूए के पदाधिकारियों ने  दिवंगत जनरल बिपिन रावत सीडीएस, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 बहादुर अधिकारियों को  पुष्प अर्पित करके भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। उनकी याद में मोमबत्तियां जलाई गई।  

इस अवसर पर अध्यक्ष  योगेन्द्र शर्मा, महासचिव  के के जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओ पी यादव, राजीव गर्ग,  जेपी उप्पल, उप  योगेश शर्मा,  प्रदीप वोहरा, सुशील यादव, अंजना भागी

जयपाल सिंह, प्रदीप मिश्रा,   कर्नल एस के वेद, पवन गोयल, ए के सहगल, वी एस नगरकोटी, सुशील यादव, एस के वेद, राजीव जैन, राजीव लोचन अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा