जनेस्वर मिश्र के जन्म दिन पर चलाई साईकिल और गरीबो को बाँटा खाद्य सामग्री: डॉ आश्रय गुप्ता



नोएडा: आज जनेस्वर मिश्र जी की जयंती पर नोएडा में सेक्टर 51 से वरिष्ठ सपा नेता नीरज शर्मा के नेतृत्व में  15 किलोमीटर साईकल यात्रा निकाली गई।साईकल यात्रा का मुख्य उद्देश्य वर्तमान सरकार के खिलाफ विभिन्न मुद्दों को घेरने का था।जनता महँगाई से परेशान है,बढ़ते अपराध से परेशान है,बेरोजगारी से परेशान है और भाजपा सरकार सिर्फ झूठे मुकदमे और फ़ाइलओ पर जनता को खुश करने में लगी है। साईकल यात्रा सेक्टर 51,50,41,39,34,33,52,70,71,से होते हुए ममुरा सेक्टर 66 गरीब झुग्गिओ में समापन की गई।

डॉ आश्रय गुप्ता ने बताया कि जनेश्वर मिश्र जी हमेशा गरीब और जरूत्तमंदो के लिए खड़े रहते थे उसी क्रम में आज साईकल यात्रा का समापन जरूरतमंदों के बीच किया गया जहाँ उनके लिए खाना ,मिठाई और उपहार वितरित किए गए हर सेक्टर में जनता ने वर्तमान सरकार के खिलाफ हमारा समर्थन किया. 
आज इस साईकल यात्रा में नीरज शर्मा, अजब सिंह,पिंटू यादव,बिलाल बरनी, रविंदर चौहान, अर्जुन चौहान,अमन यादव,सचिन यादव,बलराम पहलवान,अतुल यादव,संजय यादव,अभिषेक यादव,ओमवीर यादव,मोहित वर्मा,संजीव,विजय,मुकेश,पवन,सुधीर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल