*मोदी जी के कुशल नेतृत्व में दुनिया में बज रहा भारत का डंकाः आठवले*
*संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की भारत को कमान मिले पर केंद्रीय राज्य मंत्री. रामदास आठवले ने जताया हर्ष*
नई दिल्ली: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(आरपीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का विदेशों में डंका बज रहा है। आजादी के बाद पहली बार देश के कोई प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद(यूएनएससी) की अध्यक्षता करेंगे।
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की अध्यक्षता की कमान पूरे एक महीने के लिए मिली है। आज संभाली। आजादी के बाद भारत के लिए पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। प्रधानमंत्री 9 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हैं।
मंत्री श्री रामदास आठवले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में विदेशों में लगातार भारत का मान-सम्मान बढ़ा है। दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ने से उपलब्धियां भी हासिल हो रहीं हैं। यही वजह है कि आज भारत, 15 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद(यूएनएससी) के एक कार्यक्रम की अध्यक्षता का निर्णय लिया है