लगभग 450 लोगों को निशुल्क भोजन करा रही है "प्रभु की रसोई"

नोएडा:नोएडा सेक्टर 51 एलपीएस स्कूल के बाहर "प्रभु की रसोई" लगाई गई जिसमें लगभग 450 लोगो ने निशुल्क भोजन किया।आज के भोजन में राजमा चावल थे।मुकेश रहेजा ने बताया कि इस महँगाई के समय  आम जनता को एक वक्त का भोजन खिला रहे है जिससे कि उनकी जेबो पर भार कम करने की एक छोटी सी पहल है।


डॉ आश्रय गुप्ता ने बताया कि हर शनिवार और रविवार को प्रभु की रसोई पोष्टिक भोजन करवाके लोगो का पेट भर रही है।दिन प्रतिदिन लोग बढ़ रहे है और भोजन का आनंद ले रहे है।इस अवसर पर श्रमदान में मुकेश रहेजा जी,नीति बुधवार जी,डॉ आश्रय गुप्ता, सुधीर,जितेंद्र,चंदन आदि लोग मौजूद थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल