सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

लॉक डाउन समाप्ति के लिए नोएडा वासियों को करना पड़ेगा कुछ दिन और इंतजार, नहीं हो रहे 600 से कम संक्रमित

730का इलाज जारी, कोविड ने अब तक छीन ली 453 की लोगों की जिंदगी

नोएडा।पिछले दो तीन दिनों से कोरोना का प्रकोप धीरे धीरे कम होता नजर आ रहा है। बीते 24 घंटे में 40 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि यह प्रशासन को इस बात का सुकून है कि 149 लोगों ने कोरोना को मात दे दी।लेकिन दुःखद समाचार यह है कि बीते 24 घंटे में 3 मरीजों की मौत संक्रमण के कारण हो गई है.

देश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से  जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 40 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस तरह जिले में अब तक कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या 61359 हो गई है। 

 गौतमबुद्ध नगर जिले में महामारी की चपेट में आकर अब तक 453 लोग जान गंवा चुके हैं। फिलहाल कुल 730 लोगों का अभी जिले के विभिन्न कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

सुपरटेक टावर के ध्वस्त होने के बाद बढ़ेंगी स्वास्थ्य चुनौतियां, रखें ये सावधानियॉ

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद