ग्रेटर नोएडा में पत्रकारों को लगाया गया टीका


 ग्रेटर नोएडा 

ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के तत्वाधान में आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के निर्देशों पर पत्रकारों और उनके परिजनों को ड्राइव थ्रू के द्वारा वैक्सीन लगाई गई। मिली जानकारी के अनुसार 205 मीडिया कर्मियों का टीकाकरण किया गया. 

 इस विशेष वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा शानदार व्यवस्था की गई । सभी के लिये जलपान की व्यवस्था की गई थी. 

इस प्रकार की उच्च कोटि की व्यवस्था के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ  नरेन्द्र भूषण जी, ओएसडी शिव प्रकाश शुक्ला , स्टेडियम प्रबंधक अमित सिंह तथा जिला प्रशासन के एसडीएम गजेंद्र का धन्यवाद किया गया. 

ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चंदेल  पूरे टाइम वैक्सीनेशन सेंटर पर मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

सुपरटेक टावर के ध्वस्त होने के बाद बढ़ेंगी स्वास्थ्य चुनौतियां, रखें ये सावधानियॉ

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद