*जनपद के समस्त अस्पतालों में भर्ती मरीजों का शैय्या शुल्क निर्धारित*

 *डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर से


*

*निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूलने पर संबंधित अस्पताल/लैब का पंजीकरण होगा निरस्त।*

गौतम बुध नगर 

उत्तर प्रदेश शासन एवं जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुहास एल.वाई. के निर्देशों के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतम बुद्ध नगर दीपक ओहरी ने जनपद वासियों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि जनपद गौतम बुद्ध नगर के समस्त अस्पतालों में भर्ती मरीजों का शेय्या शुल्क डॉ विनोद पाल कमेटी द्वारा निर्धारित किए गए शुल्क के अनुसार ही लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि किसी भी अस्पताल के द्वारा निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त धनराशि लेने के संबंध में कोई शिकायत पाई जाएगी तो संबंधित अस्पताल/ लैब के विरुद्ध कोविड-19 महामारी एक्ट की गाइडलाइन के नियमानुसार कार्यवाही करते हुए संबंधित प्रयोगशाला/अस्पताल के पंजीकरण को निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि आरटीपीसीआर जांच के लिए अधिकतम शुल्क ₹700 निर्धारित किया गया है तथा स्वयं एकत्र किए गए सैंपल की दर ₹900 निर्धारित की गई है एवं टू नॉट/सी0बी0 नॉट जाचों के लिए अधिकतम ₹2000 प्रति जांच निर्धारित किया गया है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।*

*निर्धारित शुल्क के संबंध में देखें विस्तृत रिपोर्ट ऊपर *

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी