बीजेपी की सरकार ही कर सकती है केरल और पुडुचेरी का कल्याण : रामदास आठवले
न
ई दिल्ली। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले ने कहा है कि केरल और पुडुचेरी दोनों जगह एनडीए की सरकार बनेगी। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया दोनों राज्यों में बीजेपी को समर्थन दे रही है। उन्होंने कहा कि, RPI कार्यकर्ता सभी सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करेंगे।
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने रविवार और सोमवार को केरल और पुडुचेरी का दो दिवसीय दौरा करने के बाद बताया कि जनता परिवर्तन चाहती है। केरल में कांग्रेस और LDF के बीच अब तक सत्ता परिवर्तन होता आया है, बावजूद इसके अब तक राज्य का उचित विकास नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि राज्य में NDA की सरकार बनने पर ही केरल का विकास तेजी से होगा। क्योंकि केंद्र में मोदी के नेतृत्व में NDA सरकार होने से राज्य को ज्यादा लाभ होगा। इस नाते जनता बीजेपी को वोट करेगी। माननीय मंत्री ने बताया कि पुडुचेरी में बीजेपी नेतृत्व में NDA की सरकार बनना तय है।
श्री आठवले ने कहा कि जिस तरह से केंद्र में मोदी सरकार विकास कार्य कर रही है उससे जनता में सकारात्मक संदेश जा रहा है। यही वजह है कि बीजेपी की सरकार बननी तय है