रिहाना, तुम बंद करो बहाना : रामदास आठवले

केंद्रीय मंत्री ने अमेरिकी सिंगर को दिया करारा जवाब

 नई दिल्ली ।  देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री  रामदास आठवले ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सिंगर से अपने काम पर ध्यान देने की नसीहत देते हुए राजनीति में न पड़ने की सलाह दी है। 

श्री आठवले ने कहा है,  " रेहाना , बंद करो तुम अपना बहाना !  आपको किसान आंदोलन में बोलने का कोई हक नहीं है। यह भारत का नितांत आंतरिक मामला है। केंद्र सरकार अपने  किसान भाइयों से लगातार बातचीत के माध्यम से मुद्दों का हल निकालने में जुटी है। इसमें अंतराष्ट्रीय ताकतों का कूदना उचित नहीं है। बेहतर है कि रिहाना अपने पॉप म्युजिक पर ध्यान दें न कि भारत के मुद्दों पर  राजनीति करें। 

केंद्रीय राज्य मंत्री श्री आठवले ने किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब सिद्ध हो चुका है कि यह पूर्णतः राजनीतिक आन्दोलन हो चुका है। मोदी सरकार किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है । किसान नेताओं को हठधर्मिता छोड़कर बातचीत के माध्यम से समाधान तलाशना चाहिए। श्री आठवले ने कहा कि बजट में भी मोदी सरकार ने किसानों के हित में अनेक व्यवस्थायें की हैं। लागत से डेढ़ गुना एमएसपी दिया जा रहा। किसानों को विपक्ष के बहकावे में आने की जरूरत नहीं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल