पेट्रोल-डीज़ल तथा रसोई गैस की क़ीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के ख़िलाफ़ कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा धरने का आयोजन
नई दिल्ली:
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पश्चिमी दिल्ली जिला परिषद् के मंगोलपुरी ब्रांच ने सुबह 11 बजे बी-ब्लाक, नज़दीक काली माता मंदिर, मंगोलपुरी में पेट्रोल-डीज़ल तथा रसोई गैस की क़ीमतों में लगातार 13 दिनों से हो रही वृद्धि के ख़िलाफ़ एक धरने का आयोजन किया,
आज की धरने को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, दिल्ली राज्य परिषद् के सचिव प्रोफेसर दिनेश वार्ष्णेय अपने संबोधित करते ही कहा की प्रतिदिन पेट्रोल, डीजल तथा एलपीजी के दाम बढ़ रहे है।ये पेट्रोल डीजल और एलपीजी की कीमतों में सबसे अधिक बढ़ोतरी है । मोदी सरकार को सेंट्रल एक्साइज को घटा कर दिल्ली की जनता को रहत देना चाहिय । पेट्रोल,डीजल के कीमतों को बढ़ाने से सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में सबसे तेजी से वृद्धि होगी। केजरीवाल सरकार को भी दिल्ली के लोगों को थोड़ी राहत देनी चाहिए।
इस धरने को पूर्वी दिल्ली के ज़िला सचिव कामरेड क़ेहर सिंह, अखिल भारतीय नौजवान सभा दिल्ली राज्य सचिव कामरेड शशी कुमार गौतम,पश्चिमी दिल्ली के सह सचिव व् सीपीआई दिल्ली राज्य परिषद् सदस्य राजेश कश्यप ,मुकेश कश्यप एटक दिल्ली राज्य नेता के अलावा ट्रेड यूनियन नेता कामरेड बृजभूशण तिवारी, कामरेड राजेंद्र प्रसाद, कामरेड राममूर्ति, कामरेड तस्लीम आदि वक्ताओं ने सम्बोधित किया। धरने के अंत में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के ज़िला सचिव व् दिल्ली राज्य कार्यकारिणी सदस्य कॉम शंकर लाल ने अपना वक्तव्य रखने के बाद धरने की समाप्ति की घोषणा की।
आज की धरना की अध्यक्षता कामरेड रेहाना बेगम महिला नेत्री भारतीय महिला फेडरेशन दिल्ली राज्य ने की।