बजट सत्र सभी COVID-19 प्रोटोकॉल के साथ चलेगा: लोक सभा अध्यक्ष

प्रश्न कालशून्य काल सत्र के दौरान चलेंगे 

सांसदों से आरटी- पीसीआर टेस्ट कराने का अनुरोध किया जाएगा

COVID टीकाकरण सरकार की नीति अनुसार होगा

एजेंसियां नियमित रूप से स्वच्छता और फूमिगशन करेंगी


नई दिल्ली 
: लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालयआयुष मंत्रालय, NDMC, CPWD, DRDO, ICMR, AIIMS, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संसद ग्रन्थालय भवन  में एक बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक आगामी बजट सत्र से संबंधित व्यवस्थाओं पर चर्चा के लिए आयोजित की गई थी। सत्र पहले चरण में 29 जनवरी 2021 से 15 फरवरी 2021 तक और दूसरे चरण में 8 मार्च 2021 से 8 अप्रैल 2021 तक चलेगा। 

 

बैठक के दौरानश्री बिरला को बताया  गया कि सितंबर 2020 में वैश्विक महामारी के बीच आयोजित मॉनसून सत्र के दौरान विकसित की गयी  सभी COVID संबंधित मानक संचालन प्रक्रियायें (SoPs) जारी रहेंगी ।

 

श्री बिरला को यह भी बताया  गया कि  सभी सदस्यों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट 27 और 28 जनवरी 2021 को संसद भवन परिसर (पीएचसी) में किए जाएंगे।  पीएचसी के अलावा अन्य स्थानों पर भी परीक्षण किए जाएंगे जिनमे   नॉर्थ एवेन्यूसाउथ एवेन्यूबीडी मार्ग आदि शामिल हैं। तत्काल COVID चिकित्सा के लिए सदस्यों को आपातकालीन वार्ड  आरएमएल अस्पताल में उपलब्ध किए जाएंगे।

 

श्री बिरला ने आगामी सत्र के दौरान पीएचसी की नियमित रूप से  स्वच्छता और फूमिगशन करने के लिए संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए।

 

श्री बिरला ने बाद में  मीडिया से बातचीत की। बातचीत के दौरानश्री बिरला ने बताया कि सत्र के पहले चरण में लोक सभा में 12 बैठकें आयोजित की जाएंगी और सत्र के दूसरे चरण में 21 बैठकें होंगी। प्रश्नकालएवं  शून्यकाल इस सत्र के दौरान आयोजित किया जायेंगे। श्री बिरला ने यह भी बताया कि सदन की कार्यवाही के दौरान सभी COVID दिशा निर्देश लागू रहेंगे और सत्र को सभी COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा।  संसद सदस्यों से आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने के लिए अनुरोध किया जाएगा।

 

COVID टीकाकरण के संबंध में पूछे गए सवालों के जवाब में श्री बिरला ने कहा कि टीकाकरण प्रक्रिया सरकार की नीति के अनुसार ही आगे बढ़ेगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल