तीनों काले कानून कृषि व कृषक को बर्बाद कर देगा:कम्युनिस्ट पार्टी

         नई दिल्ली 




       

आज   किसान आंदोलन के समर्थन दिल्ली की राजनीतिक पार्टियों की कन्वेशन स्पीकर हॉल कंस्टीटूशन क्लब मे आयोजित की गयी ।इस कन्वेशन की अध्यक्षता प्रोफेसर दिनेश वार्ष्णेय सचिव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, दिल्ली राज्य व राष्ट्रीय परिषद सदस्य ने की. अध्यक्ष मंडल में के. ऍम तिवारी सचिव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी, दिल्ली राज्य, रवि राय सचिव, सीपीआई ऍम एल दिल्ली राज्य, शत्रुजीत सिंह सचिव आर एस पी, संतोष सी जी पी आई।

इस कन्वेशन को सीपीआई राष्ट्रीय सचिव के. नारायणा, सीताराम येचुरी महासचिव, सीपीआई ऍम, बृंदा करात पोलितब्यूरो सदस्य सीपीआई ऍम. कविता कृष्णन पोलितब्यूरो सदस्य सीपीआई ऍम एल आदि ने किया।

कॉम नारायण ने कहा की किसानों का आंदोलन जीरो डिग्री में दिल्ली के बॉर्डर पे व पूरे भारत में चल रहा हैं और भारत सरकार तारीख पे तारीख दे कर किसानों के आंदोलन को तोडना चाहती हैं पर मोदी सरकार ये समझें की जब तक तीनों काले कृषि कानून वापिस नहीं होंगे तब तक ये आंदोलन चलेगा।

प्रोफेसर दिनेश वार्ष्णेय ने अपने अध्यक्षइय सम्बोधन में कहा की ये तीनों काले कानून कृषि व कृषक को बर्बाद कर देगा. हमें किसानों के साथ गोलबंदी कर किसान आंदोलन का पूर्ण समर्थन करें।

कन्वेशन में किसान आंदोलन के समर्थन में एक 3 पॉइंट का प्रस्ताव सर्वसमिति से पास हुआ और निर्णय हुआ की किसान आंदोलन को पूर्ण समर्थन सब दे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि