जिफ 2021 का ऑनलाइन आगाज 15 जनवरी से

 44 देशों की 266 फ़िल्में दिखाई जाएगी ऑनलाइन


जयपुर: नये तकनीकी विकास ने सिनेमा को डिजिटल मुकाम तक पहुंचाया तो विश्वव्यापी कोविड-19 महामारी ने सिनेमा को थियेटर से बाहर निकाल कर ‘ओवर द टॉप (ओटीटी)  के हवाले कर दिया है। मतलब घर पर सिनेमा देखने का एक डिजिटल अंदाज। इस अंदाज का मजा बहुप्रतीक्षितचर्चित और दुनिया के सबसे बड़े कॉम्पिटिटिव जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल – जिफ - के 13वें एडिशन के दौरान लिया जा सकेगा। फेस्टीवल का आयोजन 15 -19 जनवरी तक ऑनलाइन होगा।

 

जिफ आयोजन समिति ने यूएफओ (UFO) के प्लेक्सिगो (Plexigo) के साथ मिलकर निर्णय लिया है कि कोविड के इस माहौल में जिफ में दुनिया भर से चयनित फिल्मों को बिना किसी शुल्क के फिल्म प्रेमियों को देखने का मौक़ा दिया जाना चाहिए। इस समारोह के दौरान जिफ 2021 की सभी फ़िल्में नि:शुल्क देखी जा सकती हैं।  इसके लिए जिफ और प्लेक्सिगो की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन खुला है। फ़िल्में देखने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।  

 

गौरतलब है कि इस बार जिफ में 85 से ज्यादा देशों की 2100 से ज्यादा फ़िल्में प्राप्त हुई थी जिनमें से 44 देशों की 266 फ़िल्में प्रतियोगिता श्रेणी में फेस्टीवल में ऑनलाइन दिखाई जा रही है। फिल्म स्क्रीनिंग कार्यक्रम जिफ की वेबसाइट (http://jiffindia.org/पर जारी कर दिया गया है। सभी फ़िल्में यूएफओ के प्लेक्सिगो पर दिखाई जायेगी। प्लेक्सिगो एप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। प्लेक्सिगो, जिफ 2021 का एक्सक्लूजिव ऑनलाइन स्क्रीनर पार्टनर है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल