नोएडा लोकमंच के मेधावी प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में 14 स्कूलों के 142 छात्रों को ब्लेजर वितरित किये गए











-23 जनवरी से अब तक 110 स्कूलों के 1126 मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान

-प्रदेश के पूर्व मंत्री मदन चौहान, देश के पूर्व शिक्षा सचिव सुशील त्रिपाठी, ग्रेटर नोएडा के अडिशनल सीईओ सौम्य श्रीवास्तव, सीडीओ अनिल सिंह और एबीएसए वेदप्रकाश गुप्ता भी हुए शामिल

-होशियारपुर स्थित संस्कार केंद्र स्कूल में हुआ समापन कार्यक्रम

नोएडा । नोएडा लोकमंच के बेहतर शिक्षा सरोकार अभियान में शुक्रवार को 14 स्कूलों के 142 मेधावी छात्रों को ब्लेजर वितरित किये गए। 23 जनवरी को हरौला में शुरू हुए कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हो गया। समापन समारोह होशियारपुर के संस्कार केंद्र स्कूल में सम्पन्न हुआ। इस अभियान के तहत कुल 110 स्कूलों के लगभग 1126 छात्रों को ब्लेजर वितरित किये। इस कार्यक्रम में लोकमंच के संरक्षक व प्रदेश के पूर्व मंत्री मदन चौहान,  भारत सरकार में पूर्व शिक्षा सचिव सुशील त्रिपाठी, ग्रेटर नोएडा के अडिशनल सीईओ सौम्य श्रीवास्तव, सीडीओ अनिल सिंह, एबीएसए वेदप्रकाश त्रिपाठी ने बच्चों के बीच पहुंचकर उनका उत्साह बढ़ाया। शुक्रवार को मोरना, मामूरा, होशियारपुर, सोहरखा, गिझोड़, सर्फाबाद व गढ़ी चौखंडी स्कूल के छात्र शामिल हुए। नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना ने कहा कि बेहतर शिक्षा सरोकार के अंतर्गत नोएडा लोकमंच सरकारी स्कूलों में बच्चों की बेहतरी के लिए बढ़ चढ़ कर काम करेगी। उनका कहना है कि अब सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदल रही है।

इस कार्यक्रम मे लीक़ा सक्सेना, राजेश्वरी त्यागराजन, विमलेश प्रधान, छोटेलाल चौहान, ज्योति, अशोक श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, भीष्म यादव, ओवन यादव, दिनेश भारद्वाज, आदित्य, विभा बंसल, आर एन श्रीवास्तव, बिजेंद्र, मनीषा, चंचल सिंह, रविन्द्र, प्रकाश सिंह , संस्कार स्कूल की शिक्षिका अंजू,  अनिता , मीना, लक्ष्मी, पुष्पा, सीमा गिरिश शुक्ला व राजेश शुक्ला मौजूद थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी