किसानों की लड़ाई में हर तरह से साथ है समाजवादी: डॉ आश्रय गुप्ता

नोएडा:आज समाजवादी साथियों के साथ दिल्ली ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर पिछले एक महीने से चल रहे किसान आंदोलन में समर्थन देने पहुंचे ।

डॉ आश्रय गुप्ता ने बताया कि हालांकि वहाँ खाने की कोई कमी नही है परंतु सभी साथियो ने सहयोग कर कुछ खाद्य सामग्री लेकर गए थे वो भी वितरित करवाई।आज का पूरा दिन किसानों की लड़ाई में थे और आगे भी रहेंगे।आशुतोष अवाना ने बताया कि अगर भाजपा सरकार ये किसान विरोधी काला कानून वापस नही लेती तो ये आंदोलन एक इतिहास लिख के जाएगा।बबलू पारचा ने बताया सभी किसान भाइयों को एक होकर इस बिल के खिलाफ आंदोलन में हिस्सा लेना होगा।किसानों ने नारा दिया है कि अगर किसान नही तो खाना नही।सभी कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ बैठकर ही लंगर खाया।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अजब सिंह,तुषार शर्मा,बबलू पारचा,रोबिन डेढा,देव डेढा, सचिन अवाना,मुकेश कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

सुपरटेक टावर के ध्वस्त होने के बाद बढ़ेंगी स्वास्थ्य चुनौतियां, रखें ये सावधानियॉ

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद