किसान आन्दोलन के समर्थन में महाबंद
नई दिल्ली
दिल्ली में वामपंथी पार्टियों’ के निर्णयानुसार सभी जिलो में पार्टी व् पार्टी के जन संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सकिय भाग लेते हुए व्यापक विरोध प्रदर्शन किये। उतरी दिल्ली में बादली रोहिणी इलाके में सीपीआई व् एआईबायएफ एटक के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया एशिया की सबसे बरी फल सब्जी मंडी में एटक के नेतृत्व में मुकम्मल बंद रहा बंद को व्यापारियों की भी भरपूर सहयोग मिला। सब्जी मंडी घंटा घर में सीपीआई कार्यकर्ताओं ने किसान आन्दोलन के साथ एकजुटता जाहिर करते हुए घंटा घर चौक पर प्रदर्शन किया। उतरी दिल्ली के व्यस्ततम चौराहा आजादपुर टर्मिनल के नजदीक जीटी रोड पर वामपंथी पार्टियों ने संयुक्त रूप से सीपीआई –सीपीएम ,सीपीआई एम्एल एसयुसिआई आरएसपी व् उनके जनसंगठनो के कार्यकर्ताओं ने सैकरो की संख्या में इकठा होकर प्रदर्शन जनसभा की।
पूर्वी दिल्ली की लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास सीपीआई व् उसके जन संगठनो ने बंद के समर्थन में कार्यकर्म आयोजित किया। जिसको कॉम केहर सिंह,जिला सचिव ,सीपीआई पूर्वी दिल्ली,अलका श्रीवास्तव,महासचिव ,दिल्ली महिला फेडरेशन ,शशि कुमार,सचिव,आल इंडिया यूथ फेडरेशन आदि ने संबोधित किया।
शहरी दिल्ली में कॉम बबन कुमार सिंह,सीपीआई,दिल्ली राज्य कार्यालय सचिव ने घूम घूम कर उर्दू बाज़ार,मटियामहल के दुकानदारो से किसान आन्दोलन के समर्थन में दुकान बंद करने की अपील की जिसका व्यापक असर हुआ ।
साउथ दिल्ली में सीपीआई कार्यकर्ता को घर से पुलिस ने उठाकर नज़र बंद कर दिया ।
साउथ वेस्ट दिल्ली में कॉम बीडीध्यानी,सचिव.सीपीआई,शहनाज,दिलीप कुमार व् अन्य साथियों ने द्वारका के ककरोला मोर पर किसानो के आन्दोलन के समर्थन में धरना दिया।
पश्चिम दिल्ली जिला में मंगोलपुरी में कॉम शंकर लाल,सचिव,सीपीआई,वेस्ट दिल्ली,सहसचिव कॉम राजेश कश्यप,एटक नेता मुकेश कश्यप,सीपीएम सीपीआई के साथियों ने तथा एटक व् दिल्ली महिला फेडरेशन के सहयोग से कार्यकर्म आयोजित किया ।
सीपीआई उतरी पूर्वी दिल्ली जिले के सीमापूरी में कॉम आरपी अतरी,कॉम पुतु लाल के नेतृत्व में जुलुस निकला गया जो पूरी सीमापुरी में निकला गया ।